बाहरी को ना! : कसडोल विधानसभा में कांग्रेस पार्टी द्वारा बाहरी उम्मीदवार उतारने की भनक से कार्यकर्ताओं में नाराजगी, स्थानीय को ही उम्मीदवार बनाए जाने की मांग

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

कसडोल, 30 सितंबर 2023

बलौदाबाजार जिले के साथ रायपुर संभाग की सबसे चर्चित सीटों में से एक कसडोल विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई है । भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों प्रमुख पार्टियों ने इस सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है । ऐसे में कांग्रेस पार्टी द्वारा बाहरी नेता को मैदान में उतारने की भनक स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगी है । इस खबर की भनक से अंदर ही अंदर कार्यकर्ताओं और नेताओं में विरोध के स्वर भी दबी जुबान उठने लगे हैं । कांग्रेस पार्टी में लगातार लंबे समय से कार्य कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब 2018 में पार्टी ने स्थानीय नेत्री को अपना उम्मीदवार बनाया था, तो इसका परिणाम भी बड़ी जीत के साथ पार्टी को मिला था । ऐसे में पार्टी को एक बार फिर स्थानीय नेता या कार्यकर्ता को तवज्जो देना चाहिए और स्थानीय को ही टिकट देना चाहिए, जिससे पार्टी के कार्यकर्ता और नेता एक साथ एकजुट होकर कार्य करें और पार्टी को जीत दिलाएं।

 

 

 

पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चाहते हैं कि स्थानीय व्यक्ति को ही पार्टी अपना उम्मीदवार बनाए, जिससे आम कार्यकर्ता के साथ आम जनता से जिसका सीधा जुड़ाव हो । अब देखना महत्वपूर्ण होगा की पार्टी स्थानीय कार्यकर्ताओं की दिल की बात सुनती है या नहीं ।

Share
पढ़ें   मतगणना के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आज