उत्तरप्रदेश: भाजपा विधायक के करीबों ने बुलडोजर से उखाड़ा निर्माणाधीन हाईवे, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने किया था उद्घाटन

उत्तरप्रदेश

प्रमोद मिश्रा, 5अक्टूबर 2023

शाहजहांपुर में स्टेट हाईवे घोषित हुए पुवायां-दातागंज मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान तैयार करीब पांच सौ मीटर हिस्सा कटरा के भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह के करीबियों ने जेसीबी मशीन से उखाड़ दिया। वनखंडी पुलिया से नवादा मोड़ तक सड़क उखाड़े जाने पर निर्माण करा रही कंपनी के मालिक ने विधायक प्रतिनिधि जगवीर और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ जैतीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं विधायक ने निर्माण कंपनी पर ही षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है

स्टेट हाईवे संख्या-126 के सात किलोमीटर के हिस्से में मैसर्स शकुंतला सिंह फर्म चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य कर रही है। गोरखपुर निवासी फर्म मालिक रमेश सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि एक विधायक के लोगों ने पिछले कई महीने से इस शासकीय निर्माण कार्य में बार-बार बाधा डाली है। कर्मचारियों से मारपीट की गई है। अब अपने को विधायक का प्रतिनिधि बताने वाला जगवीर सिंह दो अक्तूबर की रात नौ बजे हथियारबंद लोगों के साथ पहुंचा और स्टाफ व काम कर रहे कर्मचारियों को पीटकर भगा दिया। मशीनें और प्लांट हटाकर ले जाने के लिए धमकाते हुए सड़क उखाड़ दी। 
लोग बता रहे कमीशन का खेल
स्टेट हाईवे की जिस सड़क के चौड़ीकरण का उद्घाटन लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 13 फरवरी को किया था, उसी को खोद डालने से जिले की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगा है। लोग सोशल मीडिया पर कमीशन को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं।

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने किया था उद्घाटन
पुवायां-तिलहर-जैतीपुर से होते हुए दातागंज तक जाने वाला स्टेट हाईवे काफी जर्जर हो गया था। काफी समय से इसे बनवाने की मांग उठ रही थी। 2022 में प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार बनने के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने इस सड़क के लिए प्रयास किए। बजट स्वीकृत कराकर इस वर्ष 13 फरवरी को नौ महीने के अंदर इस मार्ग के जीर्णोंद्धार और चौड़ीकरण के कार्य का वित्तमंत्री के साथ पीडब्ल्यूडी मंत्री ने उद्घाटन किया था।

 

 

 

पढ़ें   CG आयेंगे नड्डा : 9 सितम्बर को छत्तीसगढ़ आयेंगे JP नड्डा...रोड शो करेंगे...कोरग्रुप की होगी बैठक...ये रहेगा पूरा कार्यक्रम

वहीं विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने बताया कि कमीशनबाजी का आरोप निराधार है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी के कहने से कोई उनका प्रतिनिधि नहीं हो जाता। निर्माण कर रही फर्म केवल सड़क के बीमा को हथियाने के लिए साजिश रच रही है। वहीं इस संबंध में जब कार्यदायी फर्म से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनकी फोन रिसीव नहीं हुआ।

पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रथिन सिन्हा ने बताया कि सड़क उखाड़ने के मामले में एक नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित फर्म की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। इस संबंध में अब पुलिस जांच करेगी।

एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले में तिलहर तहसीलदार और नायब तहसीलदार की जांच कमेटी जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फर्म रच रही ड्रामा, मेरा कोई संबंध नहीं
भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने कहा कि मेरा इस मामले से कोई संबंध नहीं है। फिर भी बताना चाहूंगा कि फर्म ने बाजार भाव से 30 प्रतिशत कम दाम पर टेंडर लिया है। घाटा होने पर फर्म खुद सारा नाटक रच रही है। इंश्योरेंस पाने का हथकंडा है, ऐसा मुझे ज्ञात हुआ है। घटनास्थल से सौ मीटर दूरी पर चौकी होने के बावजूद ऐसी घटना होना मेरी समझ से परे है। विधानसभा क्षेत्र का हर व्यक्ति मेरा परिचित है। जांच में सब सामने आ जाएगा।
फर्म मालिक ने मांगी सुरक्षा
पीड़ित ने कर्मचारियों को सुरक्षा मुहैया कराने और नुकसान की भरपाई की मांग की है। एसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरे दिन सड़क का निर्माण कार्य ठप रहा।

Share