खेल डेस्क|भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज गुरुवार (5 अक्टूबर) को हो गया है. इस ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के स्टार प्लेयर डेवॉन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने अपने बल्ले से तबाही मचाते हुए धांसू नाबाद शतक जड़े.
मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 282 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 1 विकेट गंवाकर 36.2 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. मैच में कॉन्वे ने 152 और रचिन ने 123 रनों की नाबाद पारी खेली. कॉन्वे ने कुल 3 छक्के और 19 चौके जमाए.
जबकि रवींद्र ने अपनी पारी में कुल 5 छक्के और 11 चौके जमाए. दोनों की इस पारी के बदौलत पहले ही मुकाबले में कई धांसू रिकॉर्ड बने. इसमें 5 बड़े रिकॉर्ड हैं, जिसमें वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए हाइएस्ट पार्टनरशिप रिकॉर्ड भी शामिल है. आइए जानते हैं इन 5 धांसू रिकॉर्ड्स के बारे में…
पहली बार वर्ल्ड कप के पहले ओवर में लगा छक्का!
मैच में इंग्लैंड के स्टार ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने आतिशी शुरुआत की. उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में छक्का जड़ा था. 1999 से लेकर अभी तक वर्ल्ड कप में पहली बार ऐसा हुआ है, जब पहले ही ओवर में छक्का लगा है. 1999 वर्ल्ड कप से पहले की हरेक गेंद की कमेंट्री उपलब्ध नहीं है. ऐसे में यह पता करना मुश्किल है कि 1999 वर्ल्ड कप से पहले शुरुआती ओवर में छक्का लगा है या नहीं.
2023 वर्ल्ड कप में जॉनी बेयरस्टो ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर सिक्स लगाया. उन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर यह छक्का लगाया. दिलचस्प बात है कि चार साल पहले 2019 वर्ल्ड कप के पहले मैच में यह इंग्लिश बल्लेबाज पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुआ था. उन्हें इमरान ताहिर ने शिकार बनाया था.
वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए हाइएस्ट पार्टनरशिप रिकॉर्ड
372 – क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स (वेस्टइंडीज) vs जिम्बाब्वे, कैनबरा, 2015
318 – सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ (भारत) vs श्रीलंका, टॉन्टन, 1999
282 – दिलशान और उपुल थरंगा (श्रीलंका) vs जिम्बाब्वे, पल्लेकेल, 2011
273* – डेवॉन कॉन्वे और रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड) vs इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
260 – डेविड वॉर्नर & स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) vs अफगानिस्तान, पर्थ, 2015
न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज एक हजार वनडे रन (पारियों में)
22- डेवॉन कॉन्वे
24 – ग्लेन टर्नर
24 – डेरेल मिचेल
25 – एंड्र्यू जोनेस
29 – ब्रूस एडगर
29 – जेसी राइडर
– वर्ल्ड कप में डेब्यू शतक लगाने वाले सबसे युवा प्लेयर
22 साल, 106 दिन – विराट कोहली (भारत) vs बांग्लादेश, 2011
23 साल, 301 दिन – एंडी फ्लॉवर (जिम्बाब्वे) vs श्रीलंका, 1992
23 साल, 321 दिन – रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड) vs इंग्लैंड, 2023
24 साल, 152 दिन – नाथन एस्टल (न्यूजीलैंड) vs इंग्लैंड, 1996
25 साल, 250 दिन – डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका) vs जिम्बाब्वे, 2015
– वर्ल्ड कप में डेब्यू शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर
33 साल, 105 दिन – जेरेमी ब्रे (आयरलैंड) vs जिम्बाब्वे, किंग्स्टन, 2007
32 साल, 89 दिन – डेवॉन कॉन्वे (न्यूजीलैंड) vs इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
32 साल, 61 दिन – डेनिस एमिस (इंग्लैंड) vs भारत, लॉर्ड्स, 1975
29 साल, 32 दिन – क्रेग विशर्ट (जिम्बाब्वे) vs नामिबिया, हरारे, 2003