17 Apr 2025, Thu 7:42:17 PM
Breaking

चुनाव हारने के बाद मंत्रालय और सीएम हाउस में अवैध कब्जा करने की कोशिश कर सकती है कांग्रेस पार्टी : अजय चंद्राकर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 नवंबर 2023|बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने आशंका जाहिर की है कि छत्तीसगढ़ में चुनाव हारने के बाद, कांग्रेस पार्टी महानदी भवन (राज्य सचिवालय) और मुख्यमंत्री निवास में अवैध कब्जा करने की कोशिश कर सकती है… जैसा कि चुनाव हारने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिका (U.S.A.) में किया था… प्रशासन को गंभीरता से तैयारी करके रखना चाहिए।

आगे उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, छत्तीसगढ़ के निवृतमान होने जा रहे मुख्यमंत्री मान. @bhupeshbaghel को मुख्यमंत्री आवास में 40 दिन के बाद रहने को मिला… इसका उन्हें बहुत मलाल था… महोदय खुद कितने दिन में मुख्यमंत्री आवास खाली कर देंगे… सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए।

Share
पढ़ें   CG में हादसा टला : ट्रेन की बोगी में अचानक उठता दिखा धुआं...सामान से निकलने लगा था धुआं...आनन फानन में बुझाई गई आग...रायपुर के रेलवे स्टेशन का मामला

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed