बड़ा एलान: अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध, शिफ्ट की जाएंगी दुकानें

उत्तरप्रदेश

प्रमोद मिश्रा

उत्तर प्रदेश,29 दिसंबर 2023। यूपी के आबकारी मंत्री ने बड़ा ऐलान कर दिया है। अब अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर कोई भी शराब की दुकान नहीं खुलेगी। यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने श्री राम मंदिर ट्रस्ट क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से मुलाकात के बाद ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को मद्य निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया जाएगा। पूरे 84 कोसी मार्ग पर स्थित शराब की दुकाने हटाई जाएंगी।

श्री राम जन्मभूमि के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग में अयोध्या के साथ-साथ फैजाबाद, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर का भी क्षेत्र आएगा। जहां परिक्रमा मार्ग पर कोई भी शराब की दुकान नहीं रहेगी। पहले से स्थित सभी दुकानों को हटाया जाएगा। परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा।

Share
पढ़ें   रामनवमी के दिन सूर्य किरण करेगी रामलला का अभिषेक : 17 अप्रैल दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला का अभिषेक करेंगी सूर्य किरणें, सुबह 3.30 बजे से होंगे दर्शन