सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद आतिशी के घर भी पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, नोटिस लेने से इनकार

नई दिल्ली

ब्यूरो चीफ

नई दिल्ली, 3 फ़रवरी 2024|दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी घमासान जारी है. सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर पर नोटिस देने के बाद मंत्री आतिशी (Atishi) के घर पर नोटिस लेकर पहुंची पहुंची थी, लेकिन वहां पर भी किसी ने नोटिस नहीं लिया. उसके बाद वहां से भी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम वापस लौट गई.

दरअसल, बीते मंगलवार को सीएम केजरीवाल सहित आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाए थे कि वे लोग सत्ताधारी पार्टी के विधायकों को प्रलोभन देकर तोड़ने की साजिश कर रहे हैं. इसके बाद दिल्ली बीजेपी के तमाम नेता और सांसद दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत करने और सीएम अरविंद केजरीवाल पर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मिले थे.


आतिशी के आवास से भी खाली हाथ लौटी पुलिस


इस घटना के बाद शुक्रवार को ईडी की ओर से पांचवां समन मिलने के बाद भी दिल्ली के सीएम बातचीत में शामिल नहीं हुए. इसके बजाय आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया किया था. इसके जवाब में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने भी आम आदमी पार्टी और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को काफी संख्या में आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था.


AAP ने बीजेपी पर लगाए थे ये आरोप


बता दें कि मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था की उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. आप (AAP) के 7 MLA से बीजेपी के नेताओं ने संपर्क किया था. हालांकि, बीजेपी की 21 को तोड़ने की प्लानिंग है. उसके बाद मंत्री आतिशी ने पीसी कर आरोप लगाया था की बीजेपी आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए का ऑफर दे रही है. 7 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई. हम सही वक्त आने पर एक ऑडियो क्लिप जारी करेंगे.

 

 

 

Share
पढ़ें   LOKSABHA ELECTION 2024 : इस बार चुनकर आई 74 महिला सदस्य, तीन महिला सांसद छत्तीसगढ़ से, बंगाल से सबसे ज्यादा, 280 सदस्य बतौर सांसद पहली बार पहुंचे लोकसभा