कोरबा ब्रेकिंग : अवैध कारोबार के खिलाफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई ,भारी मात्रा में एंपुल,कबाड़,शराब के साथ ही डीजल जप्त

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

कोरबा, 15फ़रवरी 2024|कोरबा जिले की कमान संभालने के साथ ही नए एसपी सिद्धार्थ तिवारी एक्शन मोड पर आ गए है। जिले में होने वाली तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ उनके कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पंकज शर्मा नामक व्यक्ति से 840 नग एंपुल की जप्ती बनाई है और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इसी तरह अवैध रुप से शराब बेचने के मामलों में पुलिस 24 मामलों में कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से कुल 609 लीटर शराब की जप्ती बनाई गई है जिसमें 588 लीटर महुआ शराब,107 पाव देसी शराब और 10 पाव अंग्रेजी शराब शामिल है। इसी प्रकार अवैध रुप से कबाड़ का व्यवसाय करने के 6 मामलों में 32 टन कबाड़ पकड़ाया है और सात दुकानों को सील किया गया है। इसी प्रकार 1500 लीटर चोरी का डीजल पकड़ा गया है जिसमें कार्रवाई जारी है। साथ ही एक व्यक्ति से साढ़े 6 किलो गांजा पकड़ा गया है।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री दुर्ग जिले को 309.56 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की देंगे सौगात: उच्च स्तरीय पुल, ग्रामीण व शहरी सड़कों, स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं तथा स्कूल-कॉलेज भवनों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन