भूपेश बघेल के सामने भड़ास निकालने वाले पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दास वैष्णव ‘दाऊ’ कांग्रेस से निष्कासित

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

राजनांदगांव, 25 मार्च 24। भूपेश बघेल के सामने भड़ास निकालने वाले पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दास वैष्णव ‘दाऊ’ को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है। ‘दाऊ’ ने 18 मार्च को राजनांदगांव में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व CM के सामने ही मंच से पिछली कांग्रेस सरकार को खरी-खोटी सुनाई थी। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ‘दाऊ’ के निष्कासन का आदेश कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागवत साहू ने जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सुरेंद्र दास वैष्णव ने मंच से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निराधार आरोप लगाए। स्पष्टीकरण भी संतोषप्रद नहीं था। इसके चलते 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित किया जा रहा है।

 

 

 

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान दाऊ ने कहा था कि, मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि 5 साल हमारी सरकार रही। एक कार्यकर्ता यहां उठकर कह दे कि 5 साल में उनका एक भी काम हुआ हो। हमारे दुख-तकलीफ, बहू-बेटा के ट्रांसफर में कोई साथ नहीं दिया, सिर्फ प्रताड़ित किया गया। 5 साल तक हमारी सरकार रही और तब सबसे ज्यादा हम ही प्रताड़ित रहे। मुख्यमंत्री से मिलना तक मुश्किल था। तब कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं थी। आज कार्यकर्ताओं की याद आई है

Share
पढ़ें   महानदी में नाव हादसा : छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा में पलटी थी नाव, अब तक 7 शव निकाले गए, एक की तलाश जारी, CM विष्णुदेव ने जताया दुःख