सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत आबकारी एक्ट की ताबड़तोड़ कार्यवाही

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

सरगुजा, 25 मार्च 24।  पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल कायम रखने हेतु ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत आबकारी एक्ट की ताबड़तोड़ कार्यवाही। थाना लखनपुर, लुण्ड्रा, उदयपुर और गांधीनगर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई।

 

 

 



सरगुजा पुलिस टीम द्वारा कुल 04 मामलों में 12 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त। आबकारी विभाग एवं सरगुजा पुलिस के द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् कोंचियों के विरूद्व कार्यवाही लगातार रहेगी जारी।पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल कायम रखने हेतु ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् आबकारी विभाग एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम तैयार कर आबकारी एक्ट की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।सरगुजा पुलिस टीम द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् थाना लखनुपर के एक प्रकरण में आरोपिया रीता राजवाडे़, निवासी कोरजा, गुमकापारा से 02 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, थाना लुण्ड्रा के प्रकरण में आरोपी करम सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी गेरसा से 02 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, थाना उदयपुर के प्रकरण में आरोपी सौरभ श्रीवास्तव, उम्र 29 वर्ष, निवासी झिरमिटी एवं थाना गांधीनगर के प्रकरण में आरोपी सूरज दास उम्र 35 वर्ष, निवासी डिगमा से साढे़ चार लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर कार्यवाही की गई है। उक्त चारों में कुल 12 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गई है।उपरोक्त सभी प्रकरणों में आबकारी विभाग एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर आबकारी एक्ट के तहत् कोंचियों के विरूद्व कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Share
पढ़ें   कलिंगा विश्वविद्यालय के द्वारा डॉक्टर्स डे पर सम्मानित किए गये चिकित्सक, विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. ए. विजय आनंद ने कहा - 'मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है'