CG शराब घोटाला: 15 जिले के 20 अधिकारियों नें हर माह 2.40 करोड़ की रिश्वत, चार साल में 115 करोड़ रूपये से अधिक की ऊपरी कमाई

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 08 जुलाई 2024

पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार में हुए 2,500 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जमकर मलाई खाई है आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की ओर से एक जुलाई को पेश आरोप पत्र के मुताबिक 15 जिलों में पदस्थ रहे 20 अधिकारियों को प्रतिमाह 2.40 करोड़ की रिश्वत दी जाती थी, जो कि अब भी महत्वपूर्ण पदों पर बने हुए हैं। इस हिसाब से चार साल में 115 करोड़ रुपये से ज्यादा की ऊपरी कमाई अफसरों ने की है।



बता दें कि नकली होलोग्राम वाली बोतलों की प्रत्येक पेटी से 150 रुपये का कमीशन इन्हीं 20 अफसरों को दिया जाता था। बाकी राशि अनवर ढेबर अपने पास रखता था और इसका 15% कमीशन अनिल टुटेजा और एपी त्रिपाठी को दिया जाता था। यह खेल 2019-20 में शुरू हुआ और 2022-23 तक चला। चार साल तक शासकीय खजाने को क्षति पहुंचाने के साथ ही पूरे सिंडीकेट की भी जेब गरम की गई थी।

ईओडब्ल्यू के आरोप पत्र में कहा गया है कि शराब घोटाले में उप्र की मेरठ जेल में बंद एपी त्रिपाठी द्वारा पूरा सिंडिकेट बनाया गया था, जिसने सभी 15 जिलों के आबकारी अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें पूरी व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही इसमें आने वाली कठिनाइयों और इसके निदान के लिए भी मार्गदर्शन किया और सभी की हिस्सेदारी तय की गई।

15 जिलों में भेजी नकली होलोग्राम वाली शराब


ईओडब्ल्यू के आरोप पत्र में कहा गया है कि नकली होलोग्राम लगाकर शराब की सप्लाई के लिए 15 जिलों का चयन किया गया था। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, महासमुंद, धमतरी, बलौदा बाजार, गरियाबंद, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बेमेतरा और रायगढ़ शामिल थे।



अरविंद-त्रिलोक दोबारा 11 जुलाई तक ईडी के रिमांड पर
शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रिमांड पर चल रहे पूर्व बीएसपी कर्मी अरविंद सिंह और शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन की रिमांड खत्म होने पर शनिवार को विशेष कोर्ट में पेश किया गया। न्यायाधीश ने दोनों आरोपितों को 11 जुलाई तक पुन: ईडी के रिमांड पर सौंपने का आदेश दिया।

 

 

Share
पढ़ें   बीजेपी विधायक दल की बैठक : अजय चंद्राकर ने कांग्रेस की जन अधिकार रैली को बताया 'गम्मत', चंद्राकर ने कहा - 'राज्यपाल को सौंपे जवाब और क्वांटिफायबल डाटा आयोग की रिपोर्ट को सदन में रखे सरकार'