प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 02 अगस्त 2024
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में आज भारी बारिश का यलो और 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, सरगुजा संभाग के ज्यादातर हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। छत्तीसगढ़ में 1 अगस्त तक 614.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
बालोद, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, कांकेर, मोहला मानपुर, नारायणपुर, सुकमा में अच्छी बारिश हुई है। बीजापुर में प्रदेश में सबसे ज्यादा 1406 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश के 9 जिलों में कम बारिश हुई है, जिनमें ज्यादातर जिले सरगुजा संभाग के हैं।
आज 20 जिलों में यलो अलर्ट
सरगुजा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर-अंबागढ़-चौकी, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर।
आज 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और कोरबा में भारी से अति भारी बारिश की संभावना ।