13 May 2025, Tue 1:18:05 AM
Breaking

मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा तिहार की धूम : सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हो रही रंगारंग प्रस्तुति, महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त थोड़ी ही देर में होंगी जारी…

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 2 सितम्बर 2024

मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा तिहार की धूम है। परम्परागत ग्रामीण परिवेश में मुख्यमंत्री निवास सजा है। तीजा-पोरा तिहार मनाने प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा में पहुंच रही हैं। मुख्यमंत्री निवास में महिलाएं तिहार मनाने को लेकर उत्साहित हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी किया है। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारम्परिक खेलकूदों का आयोजन किया जा रहा है।

 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निवास में तीजा पोरा , महतारी वंदन तिहार के अवसर पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों फुगड़ी, कुर्सी दौड और रस्सी खींच का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री निवास पहुंची माताओं बहनों,में खेलों के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Share
पढ़ें   स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात, केंद्रीय मंत्री से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में नवोदय व केंद्रीय विद्यालय शुरू करने का किया अनुरोध

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed