छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर बड़ी मुठभेड़: गृह मंत्री विजय शर्मा बोले- जवानों के पराक्रम से नक्सली भागने को मजबूर, तेलंगाना में भी जारी है कार्रवाई

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 1 दिसंबर 2024

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर हाल ही में हुई नक्सली मुठभेड़ को लेकर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवानों की वीरता की तारीफ की। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही कार्रवाई से नक्सलियों पर दबाव बढ़ा है और यही कारण है कि वे छत्तीसगढ़ छोड़कर तेलंगाना की ओर भाग रहे हैं।

गृह मंत्री शर्मा ने कहा, “यह छत्तीसगढ़ के जवानों के पराक्रम का ही परिणाम है कि नक्सली पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। तेलंगाना में भी नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हमारा उद्देश्य है कि नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जाए।”

 

 

उन्होंने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा, “मैं फिर से आह्वान करता हूं कि नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ें। सरकार उनके पुनर्वास और विकास में हर संभव मदद करेगी।”

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी लगातार कार्रवाई से राज्य में शांति स्थापित करने की दिशा में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों का कहना है कि ऑपरेशन जारी रहेगा।

Share
पढ़ें   बिलासपुर बार में 'बवाल' मामला : दो DSP अफसरों पर कार्रवाई की गिर सकती है गाज, CM ने मांगी है DGP से मामले की विस्तृत रिपोर्ट, पढ़िए बार में हुआ क्या था?