CG के बलौदाबाजार में खाना बनाते समय फटा सिलेंडर: घर जलकर राख, 4 लोग झुलसे, 70 हजार कैश और बाइक खाक

Bureaucracy CRIME Exclusive छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार

बलौदाबाजार, 31 दिसंबर 2024| छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से घर जलकर राख हो गया. इस हादसे में परिवार के चार लोग झुलस गए. घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को सीएचसी कसडोल पहुंचाया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा. यह घटना कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम बैगनडबरी की है.

जानकारी के मुताबिक, सिलेंडर फटने से युग, अनु, देवकी और सत्यप्रकाश घायल हुए हैं. पीड़ित परिवार आज ही कसडोल से सिलेंडर रिफिल कराकर लाया था. सिलेंडर फटने से पीड़ित धनीराम अजगले का पूरा घर जलकर राख हो गया है. घर में रखे धान का पैसा 70 हजार सहित बाइक भी जल गई.

Share
पढ़ें   नक्सल प्रभावित इन आठ मतदान केंद्रों में सेना के हेलीकॉप्टर से भेजे जाएंगे मतदान कर्मी

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *