24 Apr 2025, Thu 6:09:00 AM
Breaking

रायगढ़: स्टाप डैम के दलदल में फंसकर हाथी के शावक की मौत, नगरी में हाथी ने 3 साल की बच्ची को कुचला

रायगढ़, 01 जनवरी 2025 । जिले में लगातार हाथियों का आना – जाना लगा रहता है। इस दौरान जंगल में बने स्टाप डैम के दलदल में फसने से एक हाथी के शावक की मौत हो गई। इसके बाद इसकी वन विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला घरघोडा वन परिक्षेत्र के पानी खेत गांव की है।

मिली जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में लगभग 38 हाथियों के दल विचरण कर रहा है। विचरण करते -करते हाथी का शावक जंगल में बने स्टाप डैम के दलदल में फंस गया और उसकी मौत हो गई। आसपास के क्षेत्र में बदबू फैल गई। तब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी वन विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। जांच में पता चल कि, शावक हाथी का शव 2 से 3 दिन पुराना है।

हाथी ने एक बच्ची की ले ली जान

 

वहीं कुछ पिछले दिनों में छत्तीसगढ़ के नगरी में एक हाथी के बच्चे ने एक 3 साल के बच्ची की जान ले ली। वनांचल क्षेत्र के अरसीकन्हार के बिलपानी में एक हाथी के बच्चे ने घर में घुसकर महिला और बच्ची को कुचलकर मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे खदेड़ दिया। पीड़ित संजय कमार ने बताया कि, रात में वो अपनी पत्नी और 3 साल की बच्ची के साथ सो रहा था। तभी रात में एक हाथी का बच्चा आया और उसने उनकी झोपड़ी का छप्पर अपनी सूड़ से उठाकर फेंक दिया। हाथी ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे पटक- पटककर मार डाला। इस हादसे के बाद वन विभाग की टीम ने एक हाथी के बच्चे को ढूंढ़ कर खदेड़ दिया। हाथी का बच्चा घायल बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद घर में मातम पसर गया है और गांव के लोग दहशत में है।

Share
पढ़ें   शासन की योजनाओं का निचले स्तर तक पहुंच सुनिश्चित करने प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिए कड़े निर्देश

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed