13 May 2025, Tue 1:09:24 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ में बड़ा फैसला: लॉटरी सिस्टम से नगर निगमों का आरक्षण तय, OBC और महिलाओं को मिली प्राथमिकता, रायपुर समेत कई शहरों में बदलाव, देखें पूरी आरक्षण सूची…

रायपुर, 07 जनवरी 2025| छत्तीसगढ़ में आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस बार आरक्षण का निर्धारण लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया गया। इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और सामान्य वर्ग के लिए विभिन्न नगर निगमों को आरक्षित किया गया है।

आरक्षण प्रक्रिया के तहत भिलाई, भिलाई-चरौदा और बिलासपुर नगर निगम को ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं, दुर्ग नगर निगम को विशेष रूप से ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।

सामान्य वर्ग के लिए रायपुर, जगदलपुर, चिरमिरी और बीरगांव नगर निगम आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा, रायपुर, कोरबा और बीरगांव नगर निगमों को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।

 

यह लॉटरी प्रक्रिया राज्य में सभी वर्गों के लिए न्यायसंगत प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब सभी राजनीतिक दल आगामी चुनावों के लिए अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं।

Share
पढ़ें   कसडोल विधानसभा में फ़ैल रही विकास की बयार : विधायक शकुंतला साहू ने विधानसभा के गांवों में विकास के लिए 4 करोड़ 30 लाख रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात, कटगी में बनेगा रंगमंच

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed