CG में विधायक की सोशल मीडिया में फेक आईडी बनाकर पैसे की ठगी का प्रयास : कांग्रेस विधायक संदीप साहू के नाम से बनाई गई आईडी, ठग बोला : “CRPF के असिस्टेंट कमांडर आपको कॉल करेंगे…”

CRIME Latest छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार राजनीति रायपुर

कसडोल/रायपुर, 09 जनवरी 2025

छत्तीसगढ़ के कसडोल विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक संदीप साहू के नाम से फेक ID बनाकर पैसे डिमांड करने का मामला सामने आया है । दरअसल, सोशल मीडिया साइट फेसबुक में विधायक संदीप साहू के नाम से फेक id बनाई गई साथ ही उनकी तस्वीर भी लगाई गई । फेक id से एक व्यक्ति को पहले मैसेंजर में मैसेज किया गया और बाद में funiture बेचने की बात कहकर वॉट्सएप नंबर भी लिया गया । फर्नीचर के साथ अन्य समान को बेचने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए में सौदेबाजी शुरू हुई । इस दौरान id के माध्यम से कहा गया कि सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडर संतोष कुमार आपको फोन करेंगे ।

https://www.facebook.com/share/1BKzRBB56x/

 

 

बात यहीं कर नहीं रुकी बाकायदा व्हाट्सएप नंबर का आदान – प्रदान हुआ और कई सारे सामान का फोटो भी भेजा गया । संदीप साहू ने अपने असल सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी दी है कि किसी ठग ने उनके नाम से फेक 🆔 सोशल मीडिया साइट फेसबुक में बना ली है आप सभी सतर्क रहें ।

Share
पढ़ें   जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पूरा करने वाला बजट: शिक्षा मंत्री

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *