31 Mar 2025, Mon 6:19:10 PM
Breaking

आज की बड़ी खबरें : डिप्टी CM अरुण साव बिलासपुर में करेंगे रोड शो…लीजेंड क्रिकेट लीग में दुबई जायंट्स और राजस्थान किंग्स के बीच मुकाबला…पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 फ़रवरी 2025

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज रायगढ़ और बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 9:00 बजे रायपुर स्थित अपने सरकारी निवास डी-8, सिविल लाइन्स से रवाना होंगे। उनका पहला कार्यक्रम रायगढ़ जिले के खरसिया में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होना है। दोपहर 1:00 बजे वे टाउन हॉल मैदान, खरसिया पहुंचेंगे, जहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

 

कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद, उप मुख्यमंत्री दोपहर 1:45 बजे खरसिया से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे डीपीएस स्कूल, तिफरा रोड, बिलासपुर पहुंचकर शाम 4:00 बजे रोड शो और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वे आम जनता और स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे।

लीजेंड क्रिकेट लीग में आज भिड़ेगी दो टीमें

लीजेंड क्रिकेट लीग की शुरुआत कल भव्य तरीके से रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हो चुकी है । आज राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा ।

राजस्थान किंग्स: अंकित राजपूत, फिल मस्टर्ड, शाहबाज नदीम, फैज फजल, शादाब जकाती, जसकरन मल्होत्रा, इमरान ताहिर, जयकिशन कोलसावाला, ड्वेन ब्रावो, राजेश बिश्नोई, कोरी एंडरसन, पंकज राव, समीउल्लाह शिनवारी, रजत सिंह, एशले नर्स, दौलत जादरान और मनप्रीत गोनी ।

 

दुबई जाइंट्स: शाकिब अल हसन, सीकुगे प्रसन्ना, थिसारा परेरा, सिद्धार्थ त्रिवेदी, केविन ओ’ब्रायन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, लियाम प्लंकेट, ड्वेन स्मिथ, क्रिस्टोफर मपोफू, ल्यूक फ्लेचर, ब्रेंडन टेलर, राहुल यादव, रिचर्ड लेवी और केनार लुईस ।

लाइव मैच यहां देख सकते हैं

  • भारतीय प्रशंसक फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लीजेंड 90 लीग 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
  • इस रोमांचक टूर्नामेंट का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।
Share
पढ़ें   जनसमस्या निवारण काॅल सेंटर का हुआ शुभारंभ : अब 24 घंटे ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे शिकायत, 72 घंटे से कम समय में होगा निराकरण, हेल्पलाइन नंबर जारी

 

 

 

 

 

You Missed