प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 25 मार्च 2025
छत्तीसगढ़ में आज साहू समाज अपनी आराध्य देवी मां भक्तमाता कर्मा जी की जयंती मना रहा है । इस अवसर पर प्रदेश में कई स्थानों पर कार्यक्रम भी हो रहे हैं । राजधानी रायपुर में इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ केंद्रीय मंत्री तोखन लाल साहू और साहू समाज के सभी विधायक शामिल होंगे । इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भक्तमाता कर्मा पर आधारित डाक टिकट भी जारी करेंगे ।
CM रायपुर और जशपुर जिले के कार्यक्रमों में होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज रायपुर में आयोजित भक्त माता कर्मा जी की जयंती वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे । इस कार्यक्रम के पश्चात रायपुर एयरपोर्ट से अपने गृह जिले जशपुर के लिए उड़ान भरेंगे । जशपुर के मयाली में आयोजित हो रहे पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण महाकथा में शामिल होंगे । इसके बाद मयाली एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ करेंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक देर शाम सीएम रायपुर लौट आयेंगे ।
डिप्टी CM अरुण साव का रायपुर और बिलासपुर दौरा
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज रायपुर और बिलासपुर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे । अरुण साव सुबह रायपुर में आयोजित भक्त माता कर्मा जी की जयंती वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे । इसके बाद बिलासपुर पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और आज रात्रि विश्राम बिलासपुर में ही करेंगे ।
आईपीएल में आज गुजरात और पंजाब का मुकाबला
आईपीएल के 18वें संस्करण का पांचवां मैच आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा । गुजरात की कमान जहां फिर से शुभमन गिल के हाथों में होगी, तो वहीं पंजाब की कप्तानी इस बार श्रेयस अय्यर करने वाले हैं । पिछले संस्करणों के मुकाबले दोनों टीमों में व्यापक बदलाव किए गए हैं । माना जा रहा है कि गुजरात टाइटंस की प्लेयिंग 12 इस प्रकार से हो सकती है – शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर/ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
पंजाब किंग्सः श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वाधेरा, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, हरप्रीत ब्रार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।