प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 07 अप्रैल 2025
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे । उनके आने की खबर से एक बार फिर छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट विस्तार इसी सप्ताह के भीतर संभव है और इस सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश तथा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन कल, 8 अप्रैल को रायपुर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही राज्य सरकार ने विभिन्न मंडलों और निगमों में नियुक्तियाँ की थीं, जिसके बाद से यह अटकलें तेज हो गई थीं कि अब मंत्रिमंडल विस्तार की औपचारिक घोषणा भी शीघ्र की जाएगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, अब जब संगठनात्मक नियुक्तियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं, तो सरकार मंत्रिमंडल को भी पूर्ण आकार देने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
मंत्रिमंडल में संभावित चेहरों को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई नाम चर्चा में हैं। इनमें शामिल हैं:
अमर अग्रवाल– पूर्व मंत्री और अनुभवी विधायक
गजेंद्र यादव– वर्तमान विधायक, संगठन के प्रति निष्ठावान
राजेश मूणत– रायपुर पश्चिम से विधायक, पूर्व में भी मंत्री रह चुके हैं
पुरंदर मिश्रा– रायपुर उत्तर से विधायक
धर्मजीत सिंह– जेसीसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विधायक
अजय चंद्राकर– पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ रणनीतिकार
निगम और मंडल के नवनियुक्त अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर
जानकारी के मुताबिक शिवप्रकाश और नितिन नबीन निगम और मंडलों के नवनियुक्त अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर लेंगे । इस शिविर में जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे ।