13 Apr 2025, Sun 10:47:15 PM
Breaking

रायपुर में गूंजेगा दिव्यांगनाद: 8 मई से राष्ट्रीय टी-20 दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट, बृजमोहन अग्रवाल करेंगे अध्यक्षता

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 6 अप्रैल 2025

राजधानी रायपुर एक बार फिर दिव्यांगजनों के साहस और खेल प्रतिभा का गवाह बनेगा। 8 से 14 मई 2025 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में “श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल राष्ट्रीय टी-20 दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट (संस्करण-2)” का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की अध्यक्षता रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे।

 

इस सिलसिले में डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया की कोर कमेटी ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात कर टूर्नामेंट की अध्यक्षता हेतु औपचारिक आमंत्रण दिया।

मुलाकात के दौरान काउंसिल के जनरल सेक्रेटरी रवि चौहान, सेंट्रल जोन चेयरमैन मनोज कुमार अग्रवाल, इंडिया कोर मेंबर अभिषेक सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य सचिव श्रीमंत झा, जॉइंट सेक्रेटरी एस. मनमद राव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

बृजमोहन अग्रवाल ने इस आयोजन को दिव्यांगजनों के आत्मबल और हौसले का प्रतीक बताते हुए कहा, “इस टूर्नामेंट के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा। युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और दिव्यांगजनों के प्रति सम्मान की भावना और मजबूत होगी।”

उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में देशभर से 128 दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने टूर्नामेंट की सफलता की कामना करते हुए आयोजकों और प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ : दो दरिंदों ने 13 साल की मासूम को बनाया अपनी हवस का शिकार, 76 साल और 45 साल के दरिंदों ने तीन दिन तक किया दुष्कर्म

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed