11 Apr 2025, Fri 9:05:06 PM
Breaking

कोरोना महामारी को लेकर पूरे शहर में किया गया सेनेटाइजर, अध्यक्ष गफ्फु मेमन के नेतृत्व में पूरे शहर को  सेनेटराइज करने का निर्णय 

कन्हैया तिवारी गरियाबन्द
18अप्रैल 2020

कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए एक ओर प्रशासन द्वारा लोगो को घरों में रहकर सुरक्षित रहकर रहने को कहा गया है ,वही पूरे दिन इस चिलचिलाती धूप में गरियाबन्द जिला के स्थानीय नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फुमेमन के नेतृत्व में पूरा पालिका परिषद के सदस्यों द्वारा पुरे शहर को सेनेटाइज करने का निर्णय लिया है,और शहर को सेनेटाइज करने का काम भी शुरु किया गया है, जो कल रविवार शाम तक पुरे शहर को सेनेटाइज किया जाएगा ज्ञात हो अंशकालीन लाकडाउन के दौरान सुबह 10 बजे से 2 बजे तक जरूरत की सामानों की दुकान खुली रहती थी जिसके चलते लोगो की आवाजाही लगा रहता था इसी दौरान प्रशासन द्वारा 18 और 19 को पूर्ण लाकडाउन करने का आदेश जारी किया गया जिसमें सभी दुकानो को बन्द करने के साथ लोगो को पूर्ण रूप से घर से न निकलने की हिदायत दिया गया है जिससे बाजार में पूरा सन्नाटा छाया हुआ है ,इससे लोगो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका द्वारा दोपहर 2 बजे से शहर को सेनेटाइज करने का काम शुरु किया गया है वही नपा अध्यक्ष गफ्फुमेमन ने चर्चा के दौरान बताया कि ये सेनेटाइजर का कार्य मुख्य मार्गो और चौडी गलिया जहाँ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जाएगी वहां सेनेटाइज किया जा रहा है, सकरी और पतली गलियों में टैंकर और स्प्रेयर से सेनेटाइज किया जायेगा ।साथ ही सभी दुकानों घरों और शासकीय भवनों की दीवारों को भी सेनेटाइज करने का फैसला लिया गया है जिसे कल शाम तक पुरे शहर को सेनेटाइज करने का दावा किया है वही नपा पालिकाध्यक्ष गफ्फू मेमन ने बताया कि इस काम में पांच लाख से अधिक का खर्च होगा, लेकिन ये राशि गरियाबंद के नागरिकों के स्वास्थ्य से बढकर नही है उऩ्होंने कहा कि उनकी मंशा भी नगरवासियों की तरह शहर को कोरोना मुक्त रखने की है, इसलिए उन्होंने पुरे शहर को सेनेटाइज करने का फैसला लिया है इससे पहले भी पूरे शहर में ब्लीचिंग का स्प्रे किया जा चुका है।

Share
पढ़ें   भारतीय मूल के अजय बंगा World Bank के 14वें अध्यक्ष बने, 2 जून से संभालेंगे कार्यभार

 

 

 

 

 

 

You Missed