13 Apr 2025, Sun
Breaking

सीएम राहत कोष में कोरोना वायरस (कोविड-19)संक्रमण के संबंध में कांग्रेसियों ने दी दो लाख रुपये

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट

गरियाबंद24 अप्रैल2020

कोरोना वायरस कोविड 19 संक्रमण के संबंध में अमितेश शुक्ला विधायक राजिम क्षेत्र एवं प्रथम पंचायत एव ग्रामीण विकास मंत्री छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद अध्यक्ष भावसिंग साहू के निर्देशन में विभिन्य ब्लॉकों के फिंगेश्वर मैनपुर,देवभोग, अमलीपदर द्वारा ढाई लाख रुपए गरियाबन्द कलेक्टर को मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए सौंपा गया। मैनपुर,देवभोग एवं अमलीपदर ब्लॉक से बिंद्रानवागढ़ छाया विधायक एव जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में उक्त राशि एकत्रित किया गया । कार्यक्रम में देवभोग ब्लॉक अध्यक्ष सुखचंद बेसरा ,मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मिश्रा ,अमलीपदर ब्लॉक अध्यक्ष तपेश्वर राजपूत ,फिंगेश्वर ब्लॉक से भावसिग साहू जिला अध्यक्ष ,आनंद मतावले, प्रकाश साहू,भीम साहू ,जोन अध्यक्ष बलदेव ठाकुर ,अल्तमस खान ,मेघराम बघेल ,लीलाधर साहू ,हमेश्वर बघेल, सुधीर अग्रवाल,ममता राठौर ,ओम राठौर , युगल पांडे ,जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू एवं साथीगण उपस्थित थे।
मैैनपुर ब्लॉक से 1,03365 रुपए, देवभोग ब्लॉक से 21000 रुपए फिंगेश्वर ब्लॉक से 74635 रुपए ,अमलीपदर ब्लॉक से 51000 रुपए ,मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए जिला अध्यक्ष द्वारा कलेक्टर को सौपा गया।

 

Share
पढ़ें   खुड़मुड़ा पहुँचे CM भूपेश : परिवार से मिलने पहुँचे CM भूपेश,परिवार के बचे 4 बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी राज्य सरकार, 4 सदस्यों की हुई थी हत्या

 

 

 

 

 

You Missed