कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबन्द 2 मई 2020
गरियाबन्द जिला में एक बार फिर हाथी ने अपना उपस्थित दर्ज करा लिया है हाथी का झुंड महासमुंद जिले से होते हुए आज सुबह 23 हांथीयो का झुंड राजिम के समीप ग्राम परसदा जोशी, बकली में देखा गया,आपको बता दे कि इन हांथीयो का झुंड लगातार ग्रामीण अंचलों की ओर बढ़ रहा है,
वन विभाग की टीम लगी हुई हैं,ग्रामीणों को खेत मे जाने से मना किया जा रहा हैं,अचानक इस तरह 23 हांथीयो के झुंड को देखकर ग्रामीण दशहत में है, ज्ञात हो कि कल रात्रि ये हाथी टीला एनीकट के पास रूके थे, हाथियों के दल की जानकारी मिलने के बाद वन अमला सतर्क होते हुए आस पास के गाँव मे ग्रामीणों को सतर्क रहने के साथ साथ घर में ही रहने की समझाइश दी गई है एक तरफ जहां गाँव के लोगो को अचानक हाथी का झुण्ड देखने को मिला तो दहशत का माहौल है तो दूसरी तरफ जब लोगो को अचानक हाथी दिखा तो मोबाइल लेकर वीडियो और फ़ोटो खिंचने की भीड़ लग है और जैसे जैसे हाथी आगे रोड को क्रॉस करता नजर आता था तो वैसे वैसे ग्रामीण अपना फ़ोन पकड़ कर फ़ोटो खिंचने वीडियो बनाने को दौड़ते नज़र आये