15 May 2025, Thu 4:53:47 PM
Breaking

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह के रायपुर निवास पहुँच कर जाना हालचाल

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर 26 दिसम्बर 2020

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अचानक आज रायपुर के विधायक निवास पहुँचे, पत्थलगांव विधायक और अनुसूचित जनजाति सलाहकार परिषद का उपाध्यक्ष राम पुकार सिंह के निवास पहुँचकर पारिवारिक हाल चाल जाना और पत्थल गाँव एक बारे में विस्तृत चर्चा की गई जिसमें मौके पर विधायक की सुपुत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य जशपुर श्रीमती आरती सिंह ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर क्षेत्र के बारे में अवगत कराया उसी दौरान लैलूंगा विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोशन पंडा भी उपस्थित थे उन्होंने मुख्यमंत्री से लंबी चर्चा के दौरान लैलूंगा विधानसभा के विकास कार्यों एव प्रमुख मांगों को लेकर अवगत कराया जिसमें भूपेश बघेल तत्कालीन प्रदेश कॉंग्रेश कमेटी के अध्यक्ष थे और पद यात्रा के दौरान जिस सड़क पर उन्होंने पद यात्रा की थी कसडोल से बरलिया रोड को उनके संज्ञान में लाया जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके विधायक चक्रधर सिंह का बजट में जोड़ने हेतु प्रस्ताव आया है आगामी दिनों में वह कार्य स्वीकृत कर निर्माण कार्य कराए जाने हेतु आस्वस्थ किया,इस दौरान जशपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज सागर यादव,नासिर अली,पत्थल गाँव युवा कांग्रेस मोहनीश साहू, लैलूंगा विधायक के भाई, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोशन पंडा के साथ परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

 

Share
पढ़ें   CG में कोल मामला : कोर्ट में पेश हुए चारों आरोपी...इतने दिनों की फिर मिली ED को कस्टडी...जानिए कोर्ट में आज क्या हुआ?

 

 

 

 

 

You Missed