प्रमोद मिश्रा/प्रदीप नामदेव
रायपुर, 14 नवंबर 2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बाल दिवस के मौके पर रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचकर बाल दिवस समारोह में शामिल हुए । इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति भी देखी । सीएम भूपेश बघेल ने बच्चों को संबोधित करते अपने संबोधन की शुरुआत जय जोहार और नमस्कार से की। सीएम भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई और खेल दोनों महत्वपूर्ण हैं । क्योंकि, अगर पढ़ाई में ही आगे निकल गए, तो खेल में पिछड़ जाएंगे और अगर खेल में ही आगे निकल तो पढ़ाई में फिसल जाएंगे । इसलिए, पढ़ाई और खेल दोनों में ध्यान देना चहिये ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में दो चीज़ काफी महत्वपूर्ण है कि आप मुंह में क्या डाल रहे हैं? और मुंह से क्या निकाल रहे हैं? । इसका अर्थ समझाते सीएम ने कहा कि मुंह में आप क्या डाल रहे हैं, इसका अर्थ है कि आप क्या खा रहे हैं…साथ ही मुंह से क्या निकाल रहे? इसका मतलब है कि आपकी जुबान कैसी है । इसलिए, इन दोनों बातों पर हमें हमेशा ध्यान देना चाहिए । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों को शुभकामना देते कहा कि आप सभी खूब पढ़े और अच्छा रिजल्ट लाये ।