13 May 2025, Tue 6:58:03 PM
Breaking

संसदीय सचिव का दौरा.. फुटबॉल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के साथ साथ धान खरीदी केंद्र व गौठान के पहुँचे निरीक्षण में..ग्रामीणों को बांटे वन अधिकार पट्टे

घनश्याम सोनी

बलरामपुर,27 दिसंबर 2020

बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज कल राजू पुर विकासखंड के दौरे पर थे ..राजपुर के गोपालपुर दुप्पी चौरा क्षेत्र के दौरे के दौरान वे एक फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर खिलाड़ियों का उन्होंने उत्साहवर्धन बढ़ाया.. इसके साथ ही उन्होंने गोपालपुर में धान खरीदी केंद्र व गौठानो का भी निरीक्षण किया.. धान खरीदी केंद्रों में उन्होंने किसानों से बातचीत की और जो चीजें सामने आई उसको लेकर के उन्होंने अधिकारियों से भी चर्चा की.
इसके साथ-साथ उन्होंने ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टा भी वितरण की है आपको बता दें कि संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज को क्षेत्र के ग्रामीण अपने गांव में पांव कर अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे हुए थे और यहां कई समस्याओं का निराकरण संसदीय सचिव ने मौके पर ही किया.

 

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : नेशनल हेराल्ड के दफ़्तर में ED का छापा...CM भूपेश ने कही कार्यवाही पर बड़ी बात, मीडियाकर्मियों से बोले CM-'आज हेराल्ड मीडिया हाउस में कार्यवाही हुई है, कल आपकी...'

 

 

 

 

 

You Missed