11 May 2025, Sun 12:03:17 AM
Breaking

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पहुँचे देवेंद्र नगर चौक

प्रमोद मिश्रा

रायपुर 27 दिसंबर 2020

 

आज प्रदेश के दौरे पर आये मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य दिग्विजय सिंह दुर्ग में स्व. मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि अर्पित कर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के साथ सेवादल कार्यक्रम में पहुँचे। इस कार्यक्रम में दोनों वरिष्ठ नेताओं ने एक साथ शिरकत की, जिसके उपरांत कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेता सड़क मार्ग से रायपुर स्थित अतिथि विश्राम गृह पहुना पहुँचे। जहाँ प्रदेश कांग्रेस के सदस्यों व विधायकों के साथ बैठक हुई, इसके उपरांत उपस्थित सभी सदस्य देवेंद्र नगर चौक के लिए रवाना हुए। पहुना विश्राम गृह से निकलते हुए कांग्रेस के दिग्विजय सिंह समेत अन्य वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित रहे इसके उपरांत सभी सदस्य देवेंद्र नगर चौक पहुँचे जहाँ नव निर्मित अधोसंरचना का जायज़ा लेकर सभी सदस्यों ने सड़क किनारे निर्मित रायपुर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा के कार्यलय के बाहर बैठकर चाय पी और विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. श्री प्रेम साय सिंह, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, रामगोपाल अग्रवाल व प्रतिमा चंद्राकर जी समेत अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   नाबालिक को बहला फुसलाकर दुष्कर्म कर गर्भवती करने वाला आरोपी को मरौदा के जंगल में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।

 

 

 

 

 

You Missed