25 May 2025, Sun 10:03:08 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ : न्यायाधानी में गोली चलने से इलाके में सनसनी, मोस्ट वांटेड बिल्लू की मौत

मृतक बिल्लू

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 28 दिसंबर 2020

न्यायधानी में गोली चसलने से सनसनी फैल गई है । गोली लगने से कई मामलों में मोस्ट वांटेड रहे बिल्लू की मौत हो गई है ।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पान ठेले का संचालन करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश की वजह से वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे इलाके की नाकेबंदी में जुट गई थी।

घटना तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान की है, जहां बिल्लू श्रीवास को गोली मार दी गई। बिल्लू पर गोली चलाने वाले शख्स का नाम संजय पाण्डेय बताया जा रहा है। बिल्लू श्रीवास कुछ दिन पहले ही हत्या के मामले में जेल से छूट कर जमानत पर बाहर आया था। ऐसे में इस घटना की वजह पुरानी रंजिश होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। गोली लगने के बाद घायल बिल्लू श्रीवास को पुलिस ने इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टर ने बताया कि बिल्लू को सीने में गोली लगी थी। घायल युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। फ़िलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Share
पढ़ें   किसानों को राहत : चरौदा के किसानों को मिली बड़ी राहत, संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने चरौदा में खुलवाया 'धान खरीदी केंद्र',किसान बोले : "शकुंतला साहू के धन्यवाद, अब हमर गांव म ही बेच सकबो धान"

 

 

 

 

 

You Missed