रायपुर : शराब की अवैध तस्करी करते पकड़ाये चार आरोपी, आरोपियों से ढाई लाख की शराब जप्त

Uncategorized

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 दिसंबर 2020

 

 

अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को रायपुर के तेलीबांधा थाना के पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपियों के पास से इको वाहन भी बरामद किया गया है जिसमे से मध्यप्रदेश से अंग्रेजी की शराब तस्करी की जा रही थी । आरोपियों के पास जप्त शराब की कीमत 2 लाख 50 हज़ार बताई जा रही है । जानकारी के मुताबिकपुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय कुमार यादव द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले शराब एवं शराब तस्करी करने वालों के संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में दिनांक 28.12.20 को थाना तेलीबांधा की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि ईको वाहन क्रमांक सी जी/04/एल एक्स/8509 में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नसर सिद्धकी द्वारा थाना तेलीबांधा की टीम को आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी तेलीबांधा विनीत दुबे के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा की टीम द्वारा वाहन एवं आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की जाकर नाकेबंदी की गई। इसी दौरान उक्त वाहन को आता देख पुलिस टीम द्वारा वाहन को रूकवाने का प्रयास करने पर वाहन का चालक वाहन को और तेज गति से चलाते हुये भाग रहा था, जिस पर टीम द्वारा वाहन का पीछा करते हुये वाहन को कृषि विश्वविद्यालय के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन के अंदर 04 व्यक्ति सवार थे। टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 35 पेटी गोवा ब्राण्ड का अंग्रेजी शराब रखा होना पाया गया। शराब परिवहन करने के संबध में टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों से वैध दस्तावेज की मांग की गई, परंतु चारों व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था एवं उनके द्वारा शराब परिवहन करने के संबंध में किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम द्वारा आरोपी दिनेश साहू, राजेश मरकाम, अजय सिंह एवं तोस मल्होत्रा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 पेटी गोवा ब्राण्ड का अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 2,50,000/- रूपये एवं शराब परिवहन हेतु प्रयुक्त ईको वाहन क्रमांक सी जी/04/एल एक्स/8509 को जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा शराब को मध्य-प्रदेश के जिला धार से लाना एवं आरंग रायपुर ले जाना बताया गया। अवैध रूप से शराब की तस्करी/खरीदी/बिक्री एवं नशा का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

पढ़ें   कोरोना की वजह से नववर्ष में सेलिब्रेशन रहेगा फीका…बलरामपुर में कार्यक्रमों के आयोजन हेतु दिशा-निर्देश जारी

गिरफ्तार आरोपी

  1. दिनेश साहू पिता नारायण साहू उम्र 25 साल निवासी शीतला मंदिर के पास थाना गोबरानवापारा रायपुर।
  2. राजेश मरकाम पिता कन्हैया राम मरकाम उम्र 31 साल निवासी ग्राम खर्रा थाना कुरूद जिला धमतरी।
  3. अजय सिंह पिता स्व0 साधु सिंह उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 03 धमनी कालोनी गोबरानवापारा रायपुर।
  4. तोस मल्होत्रा पिता गोर्वधन उम्र 24 साल निवासी पारागांव गोबरानवापारा रायपुर। आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विनीत दुबे थाना प्रभारी तेलीबांधा, सउनि. पीर मोहम्मद, सउनि. अतुलेश राॅय, आर. रंजीत पिल्ले, विजय कुमार सिदार, अरविंद यादव, दानेश्वर वर्मा, आशीष पाण्डेय, अमित सिन्हा, हेमन्त गिलहरे एवं राजकुमार देवांगन थाना तेलीबांधा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Share