प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 29 दिसंबर 2020
जल्द ही रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से इंदौर के लिए उड़ान शुरू होने वाली है । एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जानकारी दी है कि 13 जनवरी 2021 से इंदौर के लिए रायपुर से सीधी उड़ान सेवा शुरू हो सकेगी । पहले यह सेवा 30 दिसंबर से शुरू होनी थी, लेकिन तकनीकि दिक्कतों के चलते 15 दिनों बाद विमान सेवा शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है। फ्लायबिग विमानन कंपनी द्वारा शुरू की जाने वाली इस उड़ान के बाद अब रायपुर से चार एयरलाइंस की उड़ाने शुरू होगी। फ्लायबिग कंपनी घरेलू उड़ानों में बेहतर सेवा देने के लिए जानी जाती है। बताया जा रहा है कि शुरूआत में रायपुर से इंदौर फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन ही उड़ान भरेगी, लेकिन 16 जनवरी से यह फ्लाइट सातों दिन उड़ान भरेगी। काफी समय से इसकी मांग की जा रही थी। इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद अब आने वाले दिनों में जबलपुर फ्लाइट के भी शुरू होने की संभावना जताई जा रहा है। जबलपुर के साथ ही यह फ्लाइट भोपाल को भी जोड़ने वाली रहेगी।
रायपुर विमानतल के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि पहली फ्लाइट इंदौर से उड़ान भरकर सुबह 7.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद रायपुर से सुबह 8 बजे इंदौर के लिए उड़ान भरेगी। विमानतल में कंपनी की टिकटों और दूसरे कामों के लिए अलग से काउंटर भी है।
21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक के सप्ताह में स्वामी विवेकानंद विमानतल में आने- जाने वाली उड़ानों की संख्या में छह फीसद की बढ़ोतरी हुई है,जबकि आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में पांच फीसद की बढ़ोतरी हुई है। इस सप्ताह कुल 34690 यात्रियों की आवाजाही हुई। यह बीते हफ्ते की अपेक्षा पांच फीसद अधिक है। साथ ही 334 उड़ानों की आवाजाही हुई। इस प्रकार अब हवाई यात्राओं पर कोरोना का प्रभाव कम होने लगा है। हालांकि पिछले साल के छह महीनों और इस साल छह महीनों की तुलना की जाए तो हवाई यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट है ।