छत्तीसगढ़ : 8 माह की बेटी के मौत के बाद पिता ने बच्ची के शव को नदी में बहाया, पुलिस बोली :”जांच के बाद होगा मामला दर्ज”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 20 मई 2021

एक पिता ने अपनी मृत बच्ची के शव को शिवनाथ नदी में बहा दिया । मामले का तब पता चला जब बच्ची की लाश नदी में मिली । अब जाकर दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी के किनारे मिली बच्ची की लाश की पहचान हो गई है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद बच्ची के पिता बुधवार को पुलिस के पास पहुंचे और पूरी कहानी बताई। उधर, पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

बच्ची की पहचान 8 माह की गौरी के रूप में की गई है। मासूम का शव शिवनाथ नदी के किनारे मंगलवार सुबह मिला था। पुलिस लगातार बच्ची की पहचान करने की कोशिश में जुटी थी। बुधवार को पुलिस के पास पहुंचे भिलाई के सेक्टर-2 के रहने वाले रविन्द्र दुबे ने बताया कि ये उनकी बच्ची थी। पूछताछ में उन्होंने पुलगांव थाना प्रभारी उत्तर वर्मा को बताया कि वे उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले हैं। किसी काम से वे हाल ही में यूपी गए थे। 17 मई को पूरा परिवार वहां से लौटा था।

रविंद्र दुबे ने बताया कि वापस आने के बाद गौरी को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान सोमवार रात को उसकी मौत हो गई। इसके बाद बच्ची के शव को शिवनाथ नदी में बहा दिया था ।
जांच के बाद होगा अपराध दर्ज

पुलगांव थाना प्रभारी उत्तर वर्मा ने बताया कि रविन्द्र दुबे भिलाई में मिठाई की दुकान का संचालन करते हैं। दुबे व उनका परिवार 17 मई की रात को उत्तर प्रदेश से वापस लौटा था, तभी रात में ही गौरी दुबे (मृतक बच्ची का नाम) की तबीयत अचानक खराब हुई। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिर बच्ची के पिता ने उसका शव पुलगांव के पास शिवनाथ नदी में डाल दिया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

Share
पढ़ें   CG ब्रेकिंग : शासकीय कर्मचारियों को शुरू हुआ पुरानी पेंशन का लाभ मिलना, मृत कर्मचारी की पत्नी को शुरू हुआ पेंशन का भुगतान