कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 7 जून 2021
गरियाबंद जिला में झोलाछाप डॉक्टरों का दबदबा बरकरार है ये दबदबा जिला के आलाअधिकारी के दम खुलेआम धड़ल्ले से झोलाछाप डॉक्टर काम कर रहे है
इन झोलाछाप डॉक्टर ऊपर इसलिए कार्यवाही नही होता क्यो की इनके ऊपर जिला के आलाअधिकारी से लेकर ग्रामीण स्तर के अधिकारी तक का सर पर हाथ है और बड़े अधिकारी मेहरबान हो गए है , इतना ही नही जिला चिकित्सालय से महज कुछ ही दूरी पर झोला छाप डॉक्टर ने क्लिनिक खोल रखा है लेकिन अधिकारी की मेहरबानी के चलते झोलाछाप डॉक्टरों को कुछ नही हो रहा है पूरे जिला भर की बात करे तो जिलाभर में सैकड़ो झोलाछाप डॉक्टर घूम घूम कर काम कर रहे है इतना ही नही झोलाछाप डॉक्टर दूसरे डॉक्टरों रजिस्ट्रेशन से अपना अवैध क्लिनिक संचालन कर रहे है जिला के आला अधिकारियों के दम पर खुलेआम अवैध क्लिनिक एवं अस्पताल चला रहे है आपको बता दे कि जिला के गरियाबंद ,छुरा,फिंगेश्वर, मैनपुर,और देवभोग में खुलेआम अवैध क्लिनिक का संचालन के साथ साथ घर पहुँच ईलाज का सुविधा देकर मोटी रकम वसूल रहे है
आपको बता दे कि जिला के अंतिम छोर देवभोग में भी झोलाछाप डॉक्टरों का बोला बाला है जिसको खुलेआम जिला और ब्लाक के स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों का संरक्षक प्राप्त है जिससे अवैध क्लिनिक संचालन करने वाले को भी प्रशासन के लोग कुछ बोलने को कतरा रहे है।
इस संबंध में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग के बी एम ओ से चर्चा किया तो बी एम ओ अंजू सोनवानी ने बताया कि जिला के आला अधिकारियों की टीम के साथ ही कार्यवाही की जाती है पूर्व में कार्यवाही की गई है।