भूपेश टांडिया
रायपुर/उतई 22 जुलाई
उतई/दुर्ग: बी एजुकेटेड मूवमेंट यूएसए व नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से सम्बद्ध शौर्य युवा संगठन आदर्श ग्राम कोडिया के शिक्षा एवं पुस्तकालय विभाग की महत्वाकांक्षी परियोजना शिक्षित बनो अभियान के अंतर्गत पुस्तकालय विस्तार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में आदर्श ग्राम मोहलाई में शिक्षित बनो निःशुल्क पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत मोहलाई की उपसरपंच माधवी साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई साथ ही ग्राम के सेवानिवृत्त शिक्षक बोहरिक साहू, जंगल ग्रुप के अध्यक्ष दुष्यंत कुम्भकार, मुकेश देवांगन, शौर्य संगठन के उपाध्यक्ष चिरंजीव निषाद, सलाहकार ईशु साहू, खेमराज दिल्लीवार, समाजसेवी सियाराम साहू, महिला संगठन संयोजिका बबली साहू, सोनू ठाकुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले हेल्थ स्क्रीनिंग की गई जिसमें सबको सेनेटाइज करने के बाद ऑक्सीजन, पल्स, टेम्प्रेचर, सहित समान्य जांच की गई।
सभी अतिथियों ने देवपूजन पश्चात ग्राम के मानस भवन के पुस्तकालय कक्ष की पूजा अर्चना एवं फीता काटकर निःशुल्क पुस्तकालय को सर्वसमुदाय हेतु समर्पित किया।
शौर्य संगठन के सचिव आदित्य भारद्वाज ने कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि संगठन द्वारा बी एजुकेटेड मूवमेंट यूएसए, नेहरू युवा केन्द्र एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से पिछले लगभग डेढ़ दशक से ग्राम कोडिया में निःशुल्क पुस्तकालय का संचालन कर रही है। अन्य गांवों में पुस्तकालय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए संगठन द्वारा पुस्तकालय विस्तार कार्यक्रम की योजना तैयार की गई, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं दानदाताओं के सहयोग से सर्वे एवं संचालक मंडल तैयार कर प्रत्येक वर्ष 3-5 नए पुस्तकालयों की स्थापना की जाएगी। जिसमें 6वीं से 12वीं, महाविद्यालयिन पाठ्यक्रम के साथ प्रतियोगी परीक्षाये, कहानी, साहित्य, महापुरुष की जीवनी व मनोरंजन की पुस्तकें निःशुल्क प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही निशक्त एवं जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा सम्बन्धी अन्य सहायता भी प्रदान की जाएगी।
आदित्य जी ने विशेष रूप से बताया कि ग्राम मोहलाई में पुस्तकालय का निर्माण शाउमावि कोडिया की व्याख्याता डॉ सरोज साहू, दानेश्वरी सिन्हा, रीना पिलोदिया जी के सहयोग एवं मोहलाई की चंचल साहू के प्रयास से शुरू की गई है।
उपसरपंच माधवी साहू ने संगठन के पहल की सराहना करते हुए कहा शिक्षा व्यक्ति के जीवन को उचित दिशा प्रदान करता है। ग्राम के जरूरतमंद बच्चों को शौर्य संगठन का निःशुल्क पुस्तकालय का उपहार अत्यंत मूल्यवान है।
जंगल ग्रुप के अध्यक्ष व शिक्षक दुष्यंत कुम्भकार ने हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि मेरे पास अनेक धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों के लिए दान मांगने आते रहते हैं लेकिन पुस्तकालय स्थापना हेतु मुझसे सम्पर्क किया गया यह मेरे लिए अत्यंत गर्व का विषय है। मैं अपने शिक्षण समय में दुर्ग के विभिन्न पुस्तकालयों में घूम घूमकर पुस्तक पढा करता था, अब मुझे हर्ष है कि ग्राम में ही पुस्तकालय की स्थापना हो गई है, छात्रों को बाहर जाना नहीं पड़ेगा। यह संगठन की नेक पहल है।
शिक्षाविद बोहरिक साहू ने पुस्तक को सच्चा मित्र बताते हुए कहा पुस्तक ही हमें जीवन जीने की कला सीखती है, हमें सही राह दिखाती है, इससे सच्चा और अच्छा कोई मित्र नहीं हो सकता।
कार्यक्रम में सियाराम साहू, ईशु साहू, मुकेश साहू, सोनू ठाकुर, बबली साहू ने भी अपने विचार रखे।
संगठन शिक्षा एवं पुस्तकालय विभाग के प्रभारी सुरेश साहू, सह प्रभारी ममता साहू ने अतिथियों को पौधा भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में भिषेक सेन, आकाश साहू, आँचल, हेमा, भालेन्दु, लक्ष्मी, जामिन, तोपेन्द्र, आनंद, कुसुम, नेमचंद, एनवाईवी यादवेंद्र साहू, राशि, पूनम, गरिमा सहित शौर्य संगठन के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।