अच्छी खबर : CG और MP में पहली बार इंडस्ट्रीयल फायर सेफ्टी इंजीनियिरिंग का डिप्लोमा कोर्स CSVTU में हुआ शुरु, सौ प्रतिशत कैंपस सलेक्शन की गारंटी

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 23 नवंबर 2021

प्रदेश के तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU Bhilai) में पहली बार उद्योग जगत की मांग को देखकर इंडस्ट्रीयल एंड फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स शुरू होने जा रहा है। पूरे छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश यानी मध्य भारत में सीएसवीटीयू इकलौता है जहां यह बीटेक ऑनर्स के कोर्स संचालित किया जा रहा है। खास बात यह है कि बीटेक ऑनर्स में कुल 90-90 सीटें रखी गई है। जिसमें 45 सीट ऑल इंडिया कोटे से भरी जाएंगी और इन सीटों को युवाओं ने अलाट भी करा लिया है। वही छत्तीसगढ़ कोटे की सीटों पर प्रवेश जारी है।

 

 

अमेरिकी कंपनी के साथ ओएमयू

सीएसवीयूटी के यूटीडी की ओर से सत्र 2021-22 से बीटेक आनर्स प्रोग्राम में आर्टिफिशल इंटेलिजंस व डाटा साइंस इंजीनियरिंग के साथ ही प्रदेश का पहला त्रिवर्षीय रोजगारोन्मुखी डिप्लोमा पाठ्यक्रम इंडस्ट्रियल एंड फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग की शुरुआत कर रही है। इसके साथ ही माइनिंग में भी डिप्लोमा इंजीनियरिंग की शुरुआत भी इस वर्ष से हो रही है। विवि से मिली जानकारी के अनुसार बीटेक ऑनर्स का कोर्स करने वाले छत्तीसगढ़ के युवाओं को अपने ही राज्य में प्लेसमेंट उपलब्ध कराने विवि ने अमेरिका की कंपनी के साथ एमओयू करने सहमति दी है। इस कंपनी का एक ऑफिस विवि में होगा, जो युवाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें छत्तीसगढ़ में ही काम उपलब्ध कराएगा।

6 विषयों में एमटेक

विवि में 6 विषय में एमटेक के भी कोर्स शुरू हो रहे हैं। जिसमें स्ट्रक्रल, बायोमेडिकल, एनर्जी एंड इनवायरमेंट, वीएलएसआई, एम प्लान के साथ ही वाटर रिसोर्स इंजीनियरिंग मे एम टेक पाठ्यक्रम संचालित होंगे। इंजीनियरिंग और डिप्लोमा मे प्रवेश के लिए इस वर्ष सीजीपीईटी व सीजीपीपीटी मे शामिल हुए अभ्यर्थियों एवं एम टेक में प्रवेश के लिए गेट स्कोरकार्ड के आधार पर अभ्यर्थियों को संचालनालय तकनीकी शिक्षा (डीटीई) के वेबसाइट में जाकर अपना पंजीयन कराकर, तक डीवीसी (दस्तावेज परीक्षण) कराना होगा।

पढ़ें   आबकारी मंत्री के आदेश को ठेंगा! : बलौदाबाजार जिले के शराब दुकानों में ओवर रेट में बिक रही शराब, मैनेजर बोले - 'ऊपर से आदेश है....ज्यादा रेट में बेचना पड़ता....'

एक्सपर्ट लेंगे क्लास

सीएसवीटीयू के यूटीडी की ओर से बीटेक ऑनर्स, डिप्लोमा और एमटेक की क्लास के लिए सेल्फ फाइनेस मोड पर विवि देश-विदेश के सबजेक्ट एक्सपर्ट को बुलाएगा। जो अलग-अलग विषय और टॉपिक को पढ़ाएंगे। एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होते ही सारी कक्षाएं शुरू हो जाएगी। छात्रों की सुविधा के लिए सीएसवीटयू ने प्रथम वर्ष से ही प्रवेश ले रहे विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल और बस सुविधा दी है।

युवाओं के लिए रहेगा फायदेमंद

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विवि, भिलाई के वाइस चांसलर, डॉ. एमके वर्मा ने बताया कि विवि की ओर से शुरू किए गए डिप्लोमा और बीटेक आनर्स प्रोग्राम पूर्णत: रोजगारोन्मुखी है। इस कोर्स की डिजाइनिंग इंडस्ट्रीयल डिमांड, भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रख की गई है। खासकर फायर सेफ्टी के डिप्लोमा कोर्स युवाओं के लिए काफी फायदेमंद होंगे।

Share