14 May 2025, Wed 1:53:09 PM
Breaking

CG में शहर चुनाव : निगम चुनाव में पहली बार अभ्यर्थी घर बैठे ऑनलाइन भरेंगे नामांकन, लोग जान पाएंगे अपने उम्मीदवार के बारे में हरेक डिटेल

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 23 नवंबर 2021

छत्तीसगढ़ के 14 शहरों में इस साल के अंत मे चुनाव होने वाले है । शहर चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग भी तैयारी में लग गई है । इस बार नगरीय निकाय के आगामी चुनाव में उम्मीदवारों को अपना नाम निर्देशन पत्र (नामांकन) ऑनलाइन दाखिल करना होगा। अभ्यर्थी घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से छग निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में उपलब्ध ओनो साफ्टवेयर के जरिए नॉमिनेशन दाखिल कर सकेंगे। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी गई है।

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग देश का पहला ऐसा आयोग है जिसने यह पहल की है। 2019 के नगरीय निकाय चुनावों में पहली बार इस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया था, लेकिन उस समय ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके उपलब्ध थे। इस बार 15 नगरीय निकायों में होने वाले आम चुनाव और 14 निकायों में होने वाले उप चुनाव में ऑनलाइन प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया गया है। नाम निर्देशन प्रपत्र शत प्रतिशत ऑनलाइन भरे जाएं। यह कोविड-19 के लिहाज से भी काफी उपयोगी साबित होगा। इसके लिए जिला स्तर पर भी मार्गदर्शन उपलब्ध रहेगा।

नामांकन निरस्त होने की आशंका कम हो जाएगी

ऑफलाइन भरे गए नाम निर्देशन पत्र में कई बार लिपकीय त्रुटियां और कांट छांट बहुत अधिक होती है। इस वजह से नाम निर्देशन पत्र निरस्त होने की आशंका बढ़ जाती है। ऑनलाइन हो जाने से इसमें कमी आएगी, क्योंकि फॉर्म सबमिट करने के पहले इसमें करेक्शन किया जा सकेगा। जब सारी प्रविष्टियां भरने के बाद अभ्यर्थी पूर्णत: संतुष्ट हो जाएं तब फॉर्म सबमिट करें। फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट लिया जा सकता है, ताकि एक बार पुन: फॉर्म पढ़ सकें। साथ ही आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को 2 बार नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की सुविधा दी गई है ताकि यदि कोई त्रुटि रह गई हो तो उसे दूर किया जा सके।

पढ़ें   विहिप बजरंगदल की जिला बैठक संपन्न : धर्मांतरण के खिलाफ आवाज तेज करने बनी रणनीति, जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने सनातन धर्म का प्रचार तेज करने दिलाया संकल्प

अभ्यर्थी मोबाइल नंबर से क्रिएट करेंगे अकाउं

0. अभ्यर्थियों को ओनो सॉफ्टवेयर के माध्यम से फॉर्म भरने के लिए पहले एक अकाउंट बनाना होगा।
0. यह सॉफ्टवेयर आयोग की वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीजीईसी डॉट जीओवी डॉट इन) पर उपलब्ध है।
0. सबसे अनिवार्य होगा अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर, सुरक्षा की दृष्टि से यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि बिना ओटीपी के लॉगिन आईडी क्रिएट नहीं किया सकता।
0. इसलिए अभ्यर्थी वही मोबाइल नम्बर चुनें जिनका उपयोग वे स्वयं कर रहे हैं।
0. ओनो के पोर्टल पर नगरीय निकाय चुनाव वाले सेक्शन में जाकर अभ्यर्थी अपना मोबाइल नंबर डालकर अपनी आईडी क्रिएट करेंगे और 8 कैरेक्टर्स का पासवर्ड बनाएंगे।

ओटीपी होगा अनिवार्य

0. इसके बाद अभ्यर्थी के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करना होगा तभी अकॉउंट बनेगा।
0. पासवर्ड भूलने की दशा में मोबाइल नंबर के माध्यम से ही दूसरा पासवर्ड बनाया जा सकेगा।
0. यहां पर उम्मीदवार को सारे नियमों-अधिनियमों की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी ताकि उनको फॅार्म भरने के पहले ही सारी ज़रूरी जानकारी मिल जाए।
0. इसमें अभ्यर्थियों के लिए मार्गदर्शिका और चेक लिस्ट भी दी गई है।

सारे डॉक्यूमेंट करने होंगे अपलोड

अभ्यर्थियों को इस सॉफ्टवेयर में अपने सारे जरूरी दस्तावेज जैसे शपथ पत्र, फोटो, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के उम्मीदवार होने पर प्ररूप 8 व 9 ,जाति प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)।

प्रतिभूति राशि भी ऑनलाइन जमा होगी

प्रतिभूति राशि भी ऑनलाइन जमा की जा सकती है। ऑफलाइन माध्यम से जमा कराने के बाद रसीद की प्रति भी अपलोड करनी होगी।ऑनलाइन पेमेंट की दशा में यह आवश्यक नहीं होगा।

पढ़ें   वाह! कलेक्टर मैडम : कलेक्टर रानू साहू की सादगी के सभी हुए कायल, बच्चों के स्कूल पहुँचकर बांटी चाकलेट, बुजुर्गों से घर जाकर सुनी शिकायतें, लोग बोले : "अइसना कलेक्टर सब जिला म रहे"

आमजन जान सकेंगे अपने उम्मीदवार के बारे में

इस सॉफ्टवेयर का एक उद्देश्य पारदर्शिता लाना भी है। यहां आमजनों को उम्मीदवार के संबंध में पूरी जानकारी मिल सकेगी। आयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर के लिए अलग अलग डैशबोर्ड भी बनाए गए हैं ताकि काम करने में आसानी हो। मतगणना और उसके बाद विजयी प्रत्याशी के सर्टिफिकेट जेनरेशन की भी सुविधा रहेगी।

Share

 

 

 

 

 

You Missed