किसानों को राहत : चरौदा के किसानों को मिली बड़ी राहत, संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने चरौदा में खुलवाया ‘धान खरीदी केंद्र’,किसान बोले : “शकुंतला साहू के धन्यवाद, अब हमर गांव म ही बेच सकबो धान”

Uncategorized

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26 नवंबर 2021

कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चरौदा के किसानों की समस्याएं अब दूर होंगी । अब उन्हें समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । दरअसल, संसदीय सचिव और स्थानीय विधायक शकुंतला साहू के प्रयास से चरौदा में नवीन धान खरीदी केंद्र खुले जाने की अनुमति राज्य शासन ने दे दी है । इस सूचना को सुनने के बाद चरोदा के किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे । किसानों ने संसदीय सचिव एवं विधायक शकुन्तला साहू का आभार जताया है।

 

 

 

 

पिछले दिनों संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात कर चरौदा (कसडोल)में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर मुलाकात की थी। इसके पूर्व संसदीय सचिव शकुन्तला साहू के प्रयास से सर्वा में भी नवीन धान खरीदी केंद्र खोले जाने की अनुमति मिली है। संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने नवीन धान खरीदी केंद्र खोले जाने की अनुमति मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राज्य सरकार लगातार किसानों के हित में फैसले ले रही है।

इधर, चरौदा(कसडोल) में नवीन धान खरीदी की अनुमति मिलने पर संसदीय सचिव शकुंतला साहू को जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मानस पांडेय ,नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चंदन साहू ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अशोक यादव, कांग्रेसी नेता कमलेश साहू, किसान समिति से यू आर साहू ,जीतराम यादव ,पार्षद रामखिलावन डाहरिया ,पार्षद सेवती कैवर्त ,पार्षद विकास यादव ,पार्षद खिलेश्वरी क्षत्रिय, विमल अजय , मुरारी धीवर ,गोरेलाल तिवारी, बरत राम साहू ,हरिराम कैवर्त , शिव राम साहू ,चंदन साहू एवं कसडोल किसानों ने धन्यवाद ज्ञापित किए एवं शुभकामनाएं दिए ।

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : BJP नेता देवजी ने करा दिया CM भूपेश का टिकट...बोले-'राजस्थान जाइये...वहाँ भी मुआवजा दीजिये'