7 Apr 2025, Mon 5:31:13 PM
Breaking

वाह! कलेक्टर मैडम : कलेक्टर रानू साहू की सादगी के सभी हुए कायल, बच्चों के स्कूल पहुँचकर बांटी चाकलेट, बुजुर्गों से घर जाकर सुनी शिकायतें, लोग बोले : “अइसना कलेक्टर सब जिला म रहे”

प्रमोद मिश्रा

कोरबा, 30 मार्च 2022

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पदस्थ कलेक्टर रानू साहू की सादगी का हर कोई कायल हो गया है । दरअसल, रानू साहू एक गांव का औचक निरीक्षण करने गई हुई थी । इस दौरान कलेक्टर रानू साहू ने लोगों के घर पहुंच कर उनका हालचाल जानकर उनकी समस्याएं सुनी साथ ही बच्चों के स्कूल पहुंचकर उनसे पढ़ाई के विषय में बातचीत की और बच्चों को चॉकलेट भी बांटी । कलेक्टर को अपने बीच पाकर बच्चे गदगद हो गए साथ ही ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं अपने ही घर में कलेक्टर रानू साहू के समक्ष रखी । कलेक्टर रानू साहू ने भी लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा ।

 

ग्रामीणों से बात करती कलेक्टर रानू साहू

दरअसल, कलेक्टर रानू साहू ने बरपाली में ग्राम पंचायत भवन, शासकीय प्राथमिक शाला, राजस्व निरीक्षक और पटवारी कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस दौरान पंचायत भवन में आए हुए ग्रामीणों से भी बात की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने पंचायत भवन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किए जा रहे ई केवायसी कार्य का अवलोकन किया। साथ ही सभी पात्र किसानों के ई केवायसी समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने शासकीय प्राथमिक शाला बरपाली में जाकर स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की। उन्होंने कक्षा पांचवी में जाकर बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली तथा मन लगाकर पढ़ाई करने और सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी। इसी प्रकार  कलेक्टर ने कक्षा दूसरी की छात्रा निधि गौतम से बात की और अच्छे पढ़ाई के लिए शाबाशी दी। कलेक्टर साहू ने इस दौरान स्कूली बच्चों को चॉकलेट का भी वितरण किया।

पढ़ें   CG में ED ने संपत्ति को किया जप्त : कोल घोटाले के साथ अवैध उगाही के मामले में IAS रानू साहू के साथ विधायक चंद्रदेव राय और विधायक देवेंद्र यादव की कई संपत्तियां जप्त, ईडी की टीम ने 51 करोड़ से अधिक की संपत्ति को किया जप्त
बच्चों को चॉकलेट देती कलेक्टर रानू साहू

कलेक्टर साहू ने इस दौरान बरपाली में  राजस्व निरीक्षक और पटवारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आरआई और पटवारी कार्यालयों में जाकर ग्रामीणो के आए हुए आवेदनों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समय सीमा में राजस्व प्रकरणों के निराकरण कर ऑनलाइन दुरुस्तीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व निरीक्षक कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और नस्तियों का व्यवस्थित संधारण करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने ग्रामीणों को बिना परेशानी के शासकीय सेवाओं का लाभ समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को दिए।

Share

 

 

 

 

 

You Missed