प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 29 जून 2022
बीजापुर से विधायक विक्रम मंडावी द्वारा 27 जून को दिए गए भड़काऊ भाषण को लेकर अब बीजेपी फ्रंट में आ गई है । बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने NIA को पत्र लिखकर उनके खिलाफ जांच की मांग की है । बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने कहा कि कांग्रेस द्वारा अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को भड़काने का काम कर रही है । दरअसल, 27 जून को अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि जिस प्रकार से बिहार में गाड़ियों को फूंका जा रहा है ठीक वैसा ही विरोध सभी जगह होना चाहिए । आपको बताते चले कि इस खबर को सबसे पहले हमने ही चलाया था । कल ही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मैं CM से पूछना चाहता हूँ कि क्या तीन दिन के शिविर में यही सिखाया गया?
विष्णु देव साय ने पत्र में लिखा है – देश की अभिनव योजना अग्निपथ के विरुद्ध हिंसा भड़काने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। राष्ट्र विरोधी ताकतों के इशारे पर उपद्रव, तोड़फोड़, आगजनी हो रही है। इसी तारतम्य में नक्सल हिंसा प्रभावित छत्तीसगढ़ राज्य के संवेदनशील क्षेत्र बीजापुर से कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी ने अग्निपथ के विरोध में अन्य राज्यों की तरह आगजनी जैसी हिंसा करने का निर्देश अपने भाषण में दिया है। वे नक्सल हिंसा से जूझ रहे मासूम आदिवासियों को देश के खिलाफ हिंसा करने के लिए भड़का रहे हैं, उकसा रहे हैं, दुष्प्रेरित कर रहे हैं। यह कृत्य स्पष्ट रूप से देशद्रोही है। देश की संपत्ति को आग लगाने का आह्वान करने वाले विधायक के विरुद्ध एनआईए को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए व देश में हुई हिंसा में कांग्रेस की भूमिका की जांच करने का आग्रह। अनुरोध है कि अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में सुनियोजित हिंसा और इसके पीछे जिनका हाथ है, उनके विरुद्ध जांच कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी देशद्रोही ताकतों का पर्दाफाश करे।
ये क्या बोल गए विधायक?…लोगों से किया आह्वान…’जैसा बिहार में गाड़ियां जलाकर अग्निपथ का विरोध हो रहा है, वैसा विरोध सब जगह होना चाहिए।”…देखें VIDEO