अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने कोलकाता के मेयर से मुलाकात कर दिया सीएम के नाम निमंत्रण, 01 नवंबर से राजधानी में होना है भव्य आयोजन

Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 30 अक्टूबर 2022

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 01 से 03 नवंबर तक राज्योत्सव के साथ अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान देश के अलग-अलग प्रांतों के साथ अनेक देशों से भी कलाकार अपने नृत्य की प्रस्तुति देने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं । इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री को संसदीय सचिव निमंत्रण देने भी जा रहे हैं । इसी कड़ी में संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम कोलकाता के मेयर और कैबिनेट मंत्री फिरहद हकीम से मुलाकात कर निमंत्रण दिया साथ ही छत्तीसगढ़ के बस्तर आर्ट्स का मोमेंटो भी दिया । संसदीय सचिव शकुंतला साहू के साथ संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव भी रही ।

 

 

 

निमंत्रण देती शकुंतला साहू

आपको बताते चले कि छत्तीसगढ़ में इस बार राज्योत्सव के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन हो रहा है । ऐसा तीसरा मौका है जब राजधानी रायपुर में आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । राजधानी रायपुर में इस महोत्सव को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है ।

Share
पढ़ें   CM को मुख्यमंत्री निवास में मिलकर संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने दी बधाई, CM से लिया आशीर्वाद