मोहदी सोसाइटी के समिति अध्यक्ष बाल गोविंद साहू अपनी सोसाइटी का कर रहे सतत निगरानी, धान खरीदी को लेकर किसी भी किसान को नहीं होगी परेशानी

Latest छत्तीसगढ़

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 02 नवंबर 2022

पूरे प्रदेश भर में 1 नवंबर से धान खरीदी की शुभारंभ हो गई है इसी कड़ी में विकासखंड मगरलोड के अंतर्गत आने वाले मोहदी सोसाइटी में भी एक नवंबर से धान खरीदी का शुभारंभ किया गया है । जिसमें समिति अध्यक्ष बाल गोविंद साहू, मुख्य अतिथि फुलजी सिन्हा पुरुषोत्तम सिन्हा, हरि विनायक सिन्हा जनपद सदस्य मगरलोड, हरी राम साहू तथा समिति प्रबंधक जगदीश साहू लेखापाल, गोपाल साहू आपरेटर, अशोक कुमार साहू, कमल नारायण यादव, कुमार ध्रुव, फागूराम ध्रुव, राजेंद्र निषाद के साथ-साथ किसान शेखर लाल साहू रोहित कुमार साहू फुलजी साहू अर्जुन खुटे प्रकाश साहू उपस्थित रहे।

 

 

वहीं पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर धान खरीदी की शुरुआत की गई साथ ही समिति अध्यक्ष बाल गोविंद साहू ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि धान खरीदी को लेकर कोई भी किसान को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

Share
पढ़ें   मनोवैज्ञानिक चिकित्सकों द्वारा कोरोना मरीजों के मानसिक तनावों को दूर करने का किया जा रहा है प्रयास, 30 मनोवैज्ञानिक दे रहे हैं निशुल्क मनोवैज्ञानिक परामर्श