10 May 2025, Sat 5:56:38 PM
Breaking

आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर किये 35 टुकड़े : लिव इन में रहने वाली श्रद्धा के 35 टुकड़े कर शहर में 18 दिन तक फेंकता रहा…आफताब की हैवानियत वाली कहानी आपका खून जमा देगी

■ आफताब ने पहले प्रेमजाल में फंसाया श्रद्धा को

■ श्रद्धा के शव के किये 35 टुकड़े

ब्यूरो रिपोर्ट

 

नई दिल्ली, 14 नवंबर 2022

आज हमको एक ऐसी कहानी बता रहे हैं जिस कहानी को सुनकर आपका खून जम जाएगा । हैवान आफताब की कहानी किसी जल्लाद से कम नहीं है, जो मारने वालों को तड़पा-तड़पाकर मारता है । जल्लाद आफताब ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा को पहले मारा फिर उसके शव के 35 टुकड़े करके शहर के अलग-अलग इलाको में फेंकते रहा ।

इन दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत ऐसे हुई कि मुंबई में दो नौजवान मिले और जल्द ही वे एक दूसरे के करीब आ गए। परिवार को पसंद नहीं आया तो कपल दिल्ली आ गया और वे मेहरौली में एक फ्लैट लेकर रहने लगे। इसके बाद जो हुआ, आपके रोंगटे खड़े कर देगा। आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। उसने क्रूरता की हद पार करते हुए श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए और दिल्ली में कई दिनों तक फेंकता रहा। दिल्ली पुलिस ने आज उस हैवान को गिरफ्तार कर लिया। आफताब ने हत्या की साजिश कुछ इस तरह बुनी थी कि उस तक पहुंचने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। आखिरकार 6 महीने बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ा। मोहब्बत से मर्डर की ये खूनी कहानी है।

जंगल में आधी रात को फेंकता था टुकड़े

आफताब की तस्वीर देखिए तो आपको यकीन नहीं होगा कि यह शख्स इतनी घिनौनी और क्रूर वारदात को अंजाम दे सकता है। इसका पूरा नाम आफताब अमीन पूनावाला है। उसने शव के टुकड़े कर दिल्ली में एक नहीं, कई जगहों पर फेंका था। श्रद्धा महाराष्ट्र के पालघर की रहने वाली थी। आफताब ने पुलिस को चकमा देने की काफी कोशिश की थी। उसे यकीन था कि पुलिस श्रद्धा के शव तक कभी पहुंच नहीं पाएगी और उसका राज हमेशा के लिए राज ही बना रहेगा।

पढ़ें   राइट टू एजुकेशन के तहत निजी स्कूलों को की जाने वाली शिक्षण शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 6 मई तक...

18 मई को हुआ झगड़ा और…

पुलिस ने पूरी घटना बताई तो सुनने वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए। 18 मई को किसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ तो आफताब अमीन पूनावाला ने गला घोंटकर श्रद्धा की हत्या कर दी। इसके बाद उसने शरीर के 35 टुकड़े किए और उसे रखने के लिए फ्रिज खरीदा। शायद हैवानियत की इस कहानी को पढ़ते समय आपको नेटफ्लिक्स की कोई क्राइम सीरीज याद आ जाए। अगले 18 दिनों तक आफताब आधी रात के बाद घर से निकलता और दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर श्रद्धा के शव के टुकड़े फेंकता। बताते हैं कि करीब 2 किमी जाकर वह जंगल में शवों के टुकड़े फेंकता था जिससे जानवर उसे खा जाएं।

मुंबई में मुलाकात, भागकर दिल्ली आए

ये कहानी मुंबई से शुरू होती है। एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में 26 साल की श्रद्धा काम करती थी। यहीं पर उसकी मुलाकात पूनावाला से हुई। दोनों डेटिंग करने लगे और ज्यादा समय साथ बिताने लगे। उनके रिलेशनशिप को परिवार वालों ने स्वीकार नहीं किया तो घरवालों को बिना बताए ये दिल्ली आ आए। यहां मेहरौली इलाके में इन्होंने फ्लैट लिया और रहने लगे। कुछ समय तक तो ठीक रहा लेकिन फिर शादी को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। श्रद्धा चाहती थी आफताब शादी करे लेकिन वह राजी नहीं था।

उधर, श्रद्धा ने अपने घरवालों के फोन कॉल रिसीव करने बंद कर दिए थे। 8 नवंबर को उसके पिता विकास मदान अपनी बेटी का हालचाल जानने के लिए दिल्ली पहुंचे। जब वह फ्लैट पर आए तो वह दरवाजा बंद था। उन्होंने मेहरौली पुलिस से संपर्क किया और किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत के आधार पर ही पुलिस ने शनिवार को पूनावाला को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान उसने बताया कि दोनों में लड़ाई होने लगी थी क्योंकि श्रद्धा उससे शादी करना चाह रही थी। पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज कर श्रद्धा के शव की तलाश शुरू कर दी है।

Share

 

 

 

 

 

You Missed