प्रमोद मिश्रा, 25 अप्रैल 2023
इस साल 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा, जिसकी वजह से इसका सूतक काल नहीं होगा. वैसे देखा जाए तो चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले ही प्रारंभ हो जाता है, जिसमें कई प्रकार के काम वर्जित होते हैं. बुद्ध पूर्णिमा का चंद्र ग्रहण रात 08 बजकर 45 मिनट पर लग जाएगा और यह देर रात 01:00 बजे खत्म होगा. इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. यह किसी के लिए शुभ फलदायी होगा तो किसी के लिए अशुभ फलदायी हो सकता है. साल का पहला चंद्र ग्रहण 3 राशि के जातकों को विशेष लाभ देने वाला है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि साल के पहले चंद्र ग्रहण का शुभ प्रभाव किन राशियों पर होगा और उनको क्या-क्या लाभ होंगे?
चंद्र ग्रहण 2023 सकारात्मक प्रभाव
मिथुन: साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण आपकी राशि के जातकों के भाग्य को चमकाने वाला साबित हो सकता है. जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको सफलता प्राप्त होगी. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और वेतन में वृद्धि का लाभ मिल सकता है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बिजनेस से जुड़े लोगों को व्यापार में लाभ कमाने का अवसर मिलेगा.
आप पर भाग्य मेहरबान रहेगा. आपको विदेश यात्रा का अवसर मिल सकता है, जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है. इसके अलावा जो लोग शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े हैं, उनके लिए समय अनुकूल है. उनको सफलता प्राप्त हो सकती है.
सिंह: चंद्र ग्रहण आपके लिए भी सकारात्मक परिणाम देने वाला हो सकता है. यदि आप कोई नई योजना को प्रारंभ करना चाहते हैं तो उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी. इस समय में पूजा पाठ और आध्यात्म में मन लगेगा. धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी रहेगी.
यदि प्रॉपर्टी या कोई अन्य मामले में कोर्ट केस चल रहा है तो आपको राहत मिल सकती है. हो सकता है कि फैसला आपके पक्ष में हो. हालांकि वाद विवाद से बचकर रहें. जो लोग सरकारी नौकरी या अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे और मेहनत करें. सफलता मिल सकती है.