प्रमोद मिश्रा, नई दिल्ली, 9 मई 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता के नाम एक खुला खत जारी किया है. राज्य में 224-सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार को एक ही चरण में मतदान करवाया जाएगा, और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) सूबे में 38 साल से चले आ रहे एन्टी-इन्कम्बेन्सी फैक्टर को झता बताकर लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल करने की कोशिश में है.
प्रधानमंत्री के खत में लिखा है, “आप लोगों ने मुझे हमेशा प्यार और लगाव दिया है… यह मुझे दैवीय आशीर्वाद सरीखा लगता है… हमारे ‘आज़ादी के अमृतकाल’ में हम भारतीयों का लक्ष्य हमारे प्रिय देश को विकसित देश बना देना है… इस सपने को पूरा करने के लिए जारी प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए कर्नाटक बेहद उत्सुक है…”
उन्होंने लिखा, “भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है… हमारा अगला लक्ष्य इसे शीर्ष तीन में शामिल करना है… यह तभी संभव हो सकेगा, जब कर्नाटक तेज़ी से तरक्की करे, और 10 खरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाए…”
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BJP के चुनाव प्रचार अभियान के अंतर्गत बेंगलुरू में 26-किलोमीटर लम्बा रोड शो किया था, ताकि दिग्गज नेताओं सिद्धारमैया और डी.के. शिवकुमार के नेतृत्व वाली कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली जनता दल सेक्युलर (JDS) से मिल रही चुनौती का मुकाबला किया जा सके.
अपने खत में PM नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक और उसकी जनता के प्रति अपनी पार्टी की कटिबद्धता को रेखांकित किया. उन्होंने लिखा, “कोविड-19 महामारी के दौरान, BJP के शासन के तहत कर्नाटक को हर साल 90,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि विदेशी निवेश के रूप में हासिल हुई… पिछली सरकार में यह रकम मात्र 30,000 करोड़ रुपये थी… हम कर्नाटक को निवेश, उद्योग और इनोवेशन के मामले में अव्वल बनाने के साथ-साथ शिक्षा, रोज़गार और उद्यमशीलता के मामले में नंबर एक बनाना चाहते हैं…”
कर्नाटक में इस वक्त 5.2 करोड़ वैध मतदाता हैं, जिनमें से 9.17 लाख पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले हैं.
ग्रामीण व शहरी बुनियादी ढांचे, परिवहन तथा रोज़गार को लेकर व्याप्त चिंताओं के लिए प्रधानमंत्री ने लिखा, “BJP की सरकार कर्नाटक में अत्याधुनिक शहरी बुनियादी ढांचा बनाने के लिए काम करती रहेगी… परिवहन का आधुनिकीकरण किया जाएगा, ग्रामीण व शहरी इलाकों में जीवनस्तर को बेहतर किया जाएगा तथा महिलाओं व युवाओं के लिए अवसर पैदा किए जाएंगे…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खत में लिखा, “कर्नाटक के प्रत्येक नागरिक का सपना मेरा सपना है…
इस खत के इतर एक वीडियो संदेश में भी प्रधानमंत्री ने कर्नाटक की जनता से राज्य को अव्वल बनाने की खातिर मतदान ज़रूर करने का आग्रह किया. राज्य की 224-सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को एक ही चरण में मतदान करवाया जाएगा. BJP ने सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि कांग्रेस ने 223 और JDS ने 207 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. मतगणना, यानी चुनाव परिणाम शनिवार, 13 मई को घोषित किए जाएंगे