13 May 2025, Tue 7:09:56 AM
Breaking

CSK vs GT Final Highlights: रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर जड़ा विनिंग चौका, गुजरात के जबड़े से छीनी जीत, धोनी का खिताबी पंच

अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने इतिहास रच दिया। रविंद्र जडेजा के मोहित शर्मा की आखिरी गेंद पर लगाए गए विनिंग चौके के दम पर गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीनते हुए 5वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स ने इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के 5 बार आईपीएल खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बारिश से बाधित मैच में चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला था, जबकि गुजरात ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 214 रन बनाए थे।

आखिरी ओवर में चाहिए थे 13 रन, मोहित ने अटका दी थी CSK की सांस
आखिरी ओवर में चेन्नई को 13 रनों की जरूरत थी। शुरुआती 4 गेंदों में 3 रन बने तो चेन्नई के चाहने वालों में मातम छा गया। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने पहले छक्का और फिर चौका लगाते हुए चेन्नई को 5वीं बार चैंपियन बना दिया। विनिंग शॉट खेलने के बाद उनका जश्न देखते बन रहा था, दूसरी ओर मोहित शर्मा निराश थे। गुजरात टाइटंस निराश थी। जडेजा 6 गेंदों में एक चौका और एक छक्का की मदद से 15 रनों पर नाबाद लौटे, जबकि शिवम दुबे 21 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद लौटे

पारी खत्म होने के बाद आई बारिश
पारी के ब्रेक के बीच बारिश शुरू हो गई और मैदानकर्मी तेजी से कवर लेकर मैदान के बीच भागे। बारिश खुलने पर चेन्नई की पारी की तीन गेंद ही हुई थी कि दोबारा पानी बरसने लगा। उस समय चेन्नई ने 3 गेंद खेलकर बिना किसी नुकसान के 4 रन बनाए थे। मुसलाधार बारिश रुक तो गई, लेकिन तब तक काम खराब कर चुकी थी। करीब आधा घंटा की की बारिश ने लगभग दो घंटे का खेल खराब कर दिया।

171 रनों का संशोधित लक्ष्य, फिर कॉन्वे और रुतुराज ने मैदान में लाया तूफान
किसी तरह पिच सुखाई गई और 11:30 पर जब अंपायर्स ने मुआयना किया तो 15 ओवर का मैच निश्चित हुआ, जबकि मैच शुरू होने का टाइम 12:10 AM रखा गया। चेन्नई को संशोधित लक्ष्य 171 रनों का मिला। हालांकि, यह देखकर ताज्जुब हो रहा था कि इतनी देरी के बावजूद स्टेडियम में दर्शकों की संख्या कम नहीं हुई थी। मैच शुरू हुआ तो डेवॉन कॉन्वे और रुतुराज ने विध्वंसक बैटिंग शुरू की। इन दोनों ने मिलकर चौके-छक्के का अंबार लगा दिया। मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या से राशिद खान तक हर किसी को जमकर धोया। देखते ही देखते चेन्नई के 4 ओवरों में 50 रन पूरे हो गए।

एक ओवर में दिए दो झटके, रुतुराज-कॉन्वे आउट
इसी बीच 7वां ओवर करने आए नूर अहमद ने दो शिकार किए। उन्होंने पहले रुतुराज गायकवाड़ को राशिद खान के हाथों कैच आउट कराते हुए पहला झटका दिया। रुतुराज 16 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 3 चौके और एक छक्का जड़ा। इसके बाद आखिरी गेंद पर डेवॉन कॉन्वे मोहित शर्मा के हाथों लपके गए। उन्होंने 25 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके बाद मैदान पर आए अजिंक्य रहाणे (13 गेंद, 27 रन) राशिद खान को दो चौके लगाते हुए दमदार आगाज किया, लेकिन 11वें ओवर में मोहित के शिकार बने। यहां से लक्ष्य तो 60 रनों से कम हो गया था, लेकिन बड़ी हिट की जरूरत थी। ऐसे में शिवम दुबे ने राशिद खान को दो छक्के उड़ाते हुए 12वें ओवर में रन गति को रफ्तार दे दी।

 

पढ़ें   T20 वर्ल्ड कप : भारत पहुंचा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में, इंग्लैंड से हो सकता है मुकाबला, पाकिस्तान की उम्मीदें अभी भी कायम

मोहित ने 3 बाउंड्री खाने के बाद रायुडू और धोनी का किया शिकार
इसके बाद आखिरी आईपीएल मैच खेल रहे रायुडू ने मोहित शर्मा को 6, 4 और 6 रन उड़ाते हुए CSK के फैंस में उत्साह भर दिया। हालांकि, यहीं मोहित शर्मा ने रायुडू को अपनी ही गेंद पर लकपते हुए पारी समाप्त कर दी, लेकिन दर्शकों के बीच गजब का उत्साह था, क्योंकि एमएस धोनी मैदान पर उतर रहे थे। लेकिन यह क्या? पहली ही गेंद पर वह डेविड मिलर के हाथों लपके गए और फैंस में पिन ड्रॉप साइलेंट छा गया।

गुजरात की पारी का रोमांच
इससे पहले साई सुदर्शन के 47 गेंद में 96 रन की मदद से गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 215 रन का लक्ष्य रखा। सुदर्शन ने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाकर गुजरात को विशाल स्कोर दिया। इससे पहले शुभमन गिल 20 गेंद में 39 और ऋधिमान साहा अर्धशतक बनाकर आउट हुए। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर चार विकेट पर 214 रन बनाए।

दीपक चाहर ने दिया गिल को जीवनदान
दूसरे ही ओवर में गिल ने तुषार देशपांडे की गेंद पर लेग साइड में शॉट खेला लेकिन शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े दीपक चाहर ने कैच टपका दिया। गिल हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वॉलिफायर में किए गए प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके। दूसरे छोर से साहा ने तीसरे ओवर में 16 रन निकालकर चेन्नई पर दबाव बनाया। इसके बाद गिल ने देशपांडे को लगातार तीन चौके लगाए जबकि साहा का रिटर्न कैच चाहर ने छोड़ा। पावरप्ले के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 62 रन था।

पढ़ें   T20 वर्ल्ड कप कब लिए भारतीय टीम का एलान : जडेजा चोट के चलते टीम से बाहर, जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी, देखें टीम

आखिरी में सुदर्शन ने मचाया कोहराम, शतक चूके
उनके और साई सुदर्शन के बीच 64 रन की साझेदारी 14वें ओवर में खत्म हुई जब चाहर ने उन्हें धोनी के हाथों लपकवाया। साहा ने 39 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। इस सत्र में गुजरात के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज सुदर्शन ने अपना तीसरा अर्धशतक पथिराना को लगातार चौके लगाकर पूरा किया। उन्होंने तीक्ष्णा को दो छक्के लगाए जबकि देशपांडे को तीन चौके और एक छक्का जड़ा। आखिरी ओवर में पथिराना ने सुदर्शन को पगबाधा आउट करके शतक से वंचित कर दिया। हार्दिक पंड्या ने 12 गेंद में नाबाद 21 रन बनाए।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed