उड़ीसा, छत्तीसगढ़ होते हुए कटनी पहुंचा दो लाख से ज्यादा का गांजा, पुलिस ने मादक पदार्थ समेत दो को पकड़ा

मध्यप्रदेश

प्रमोद मिश्रा, 11 सितम्बर 2023

कटनी: पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 22 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 25 हजार आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी माधवनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पडुआ के मुख्य गेट पास से गिरफ्तार हुए हैं, जिसमें से महिला आरोपी गुलबिया बाई नरगढिया और बसंत कोल भी शामिल है।

मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी ख्याति मिश्रा ने बताया कि महिला गुलाबिया बाई पर पूर्व में भी गांजा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं वहीं, माधवनगर पुलिस को दोनों आरोपियों से साढ़े 22 किलो गांजा 2 बोरियों में बंद रखे मिला था। जिन्हें हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई है। जानकारों की माने तो दोनों आरोपियों को उड़ीसा से गांजा लाकर बिलासपुर में सौंपा गया था, जिसके बाद वो नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर एनकेजे के आउटर में उतर गए और ऑटो के माध्यम से पडुआ मोड़ पहुंचकर किसी का इंतजार कर रहे थे, तभी वहां से निकली माधवनगर पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें गिरफ्तार कर उन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजा है

 

 

Share
पढ़ें   'दारू पीनी है तो वैक्सीन लगवाओ' : बिना वैक्सीनेशन के नहीं मिलेगी शराब, शराब के लिए दोनों डोज लगाना अनिवार्य, जिला आबकारी अधिकारी का अनुभव - "हिंदुस्तान में दारु पीने वाला सही बोलता है, झूठ नहीं बोलता।", देखें वीडियो और पढ़ें पूरी खबर