किसे मिलेगी टिकट? : कसडोल विधानसभा सीट में दोनों पार्टियों ने नहीं किया अब तक उम्मीदवार के नाम का ऐलान, इस हफ्ते नाम का ऐलान संभव, जातिगत समीकरण के साथ स्थानीय उम्मीदवार के मुद्दे पर उलझी दोनों पार्टी

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर विधानसभा चुनाव 2023

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 19 अक्टूबर 2023

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही है । कांग्रेस ने जहां एक तरफ अब तक 83 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है । वहीं भाजपा ने भी अब तक 86 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है । बलौदाबाजार जिले के भी चार विधानसभा सीटों में से तीन विधानसभा में दोनों पार्टियों ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है । लेकिन, कसडोल विधानसभा सीट पर दोनों पार्टियों ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है । भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी में दावेदारों की लंबी लिस्ट है । जहां एक ओर भाजपा से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, सत्यभामा साहू, भुवनेश्वरी वर्मा, मोनू वर्मा, मेलाराम साहू और श्यामा बाई साहू के साथ कई और दावेदार मैदान में हैं । वहीं कांग्रेस से मौजूदा विधायक शकुंतला साहू, मानस पांडे, विमल साहू, संदीप साहू, गोरेलाल साहू, रोहित साहू, विक्रांत साहू के साथ कई और दावेदार मैदान में हैं ।

 

 

 

कसडोल विधानसभा में उम्मीदवार को लेकर मतदाता भी काफी पशोपेश की स्थिति में हैं । मतदाता भी ये जानने को इच्छुक है कि आखिर कब तक बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम का पता चल पाएगा और राजनीतिक सरगर्मियां तेज होगी ।

क्या कहता है समीकरण?

कसडोल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 3 लाख 44 हजार 444 मतदाता हैं, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 74 हज़ार 310 है, वहीं महिला मतदाताओँ की संख्या 1 लाख 70 हज़ार 134 हैं । पिछले विधानसभा चुनाव में 2 लाख 22 हजार 327 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. 2018 में कसडोल विधानसभा सीट का मतदान प्रतिशत 75.31 रहा ।

पढ़ें   महादेव M-100, M-151 पैनल से IPL सट्टा संचालित करते छत्तीसगढ, महाराष्ट्र एवं हरियाणा के निवासी 7 अंतर्राज्यीय सटोरियो को गोवा से गिरफ्तार

 

कसडोल विधानसभा सीट का जातिगत समीकरण

कसडोल विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण की बात करे, तो यहां सतनामी समाज सबसे ज्यादा है । सतनामी समाज के बाद सबसे ज्यादा तेली और कुर्मी अधिक हैं । कसडोल विधानसभा में सबसे ज्यादा OBC वोटर हैं । कसडोल में लगभग 45 फीसदी OBC, 30 फीसदी SC, 15 फीसदी ST और 10 फीसदी अन्य मतदाता हैं, इसलिए इस सीट में जीत हात का फैसला ओबीसी वर्ग के वोटों पर निर्भर करता है ।

पिछले विधानसभा चुनाव में क्या रहा है परिणाम?

 

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 333341 मतदाता थे, जिन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी शकुंतला साहू को 121422 वोट देकर जिताया था । उधर, बीजेपी उम्मीदवार गौरीशंकर अग्रवाल को 73004 वोट हासिल हो सके थे, और वह 48418 वोटों से हार गए थे ।

वर्ष 2013 में कसडोल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी गौरीशंकर अग्रवाल को जीत हासिल हुई थी, और उन्होंने 93629 वोट हासिल किए थे । इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार राजकमल सिंघानिया को 70701 वोट मिल सके थे, और वह 22928 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे ।

 

कसडोल विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजकमल सिंघानिया ने कुल 77661 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, और बीजेपी उम्मीदवार योगेश चंद्राकर दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 50455 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, और वह 27206 वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव हार गए थे ।

Share