11 Apr 2025, Fri 7:31:54 AM
Breaking

कांग्रेस के बचे उम्मीदवारों की घोषणा आज : कसडोल, महासमुंद, रायपुर उत्तर के साथ धमतरी सीट पर प्रत्याशी के नाम का होगा ऐलान, कई विधायकों की कट सकती है टिकट

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 अक्टूबर 2023

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी तक 83 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है । बचे हुए सात उम्मीदवारों की घोषणा आज हो सकती है । दरअसल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा जब कल दिल्ली से लौटी तो उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज या फिर कल प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो सकती है ।

 

आपको बताते चले कि जिन 7 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं हुआ है, उनमें कसडोल, महासमुंद, बैकुंठपुर, सिहावा, रायपुर उत्तर, धमतरी, सरायपाली की सीटें शामिल है । माना जा रहा है कि इस लिस्ट में भी कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं । वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 86 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है । चार विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है, जिनमें बेमेतरा, कसडोल, बेलतारा और अंबिकापुर  शामिल हैं ।

Share
पढ़ें   EDUCATION NEWS : ITM यूनिवर्सिटी में शुरू हुए दो नए कोर्स, छात्रों को रोजगार के साथ बिजनेस से जोड़ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन का बड़ा निर्णय

 

 

 

 

 

You Missed