नारायणपुर में नक्सलियों की जनअदालत, युवक पर मुखबिरी का आरोप लगाकर मार डाला

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

नारायणपुर, 22 नवंबर 2023|बस्तर के नारायणपुर जिले में जनअदालत लगाकर नक्सलियों ने युवक को मार डाला। नक्सलियों ने युवक पर मुखबिरी करने का आरोफ लगाया था।

जानकारी के अनुसार जिले कि सोनपुर थाना इलाके के ग्राम गोमे में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर बताया कि युवक पर DRG टीम के लिए मुखबिरी करने का शक था। शव के पास से नक्सलियों के पर्चे मिले हैं। आसपास बैनर भी लगाए गए हैं। हत्या की जिम्मेदारी रावघाट एरिया कमेटी ने ली है।

बताया गया कि गोमे निवासी अमरसिंह उइके को नक्सली बीती रात अपने साथ जंगल ले गए थे। जंगल में नक्सलियों ने जन अदालत लगाई। उस पर कांकेर जिले की डीआरजी टीम का मुखबिर होने का आरोप लगाया। नक्सलियों ने उसे मौत की सजा सुनाई। इसके बाद उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। लाश को मौके पर रख उसे गमछे से ढंक दिया। सीने में एक पत्र रखकर उसे लकड़ी से दबा दिया गया, जिसमें हत्या की वजह लिखी है।

अंदरूनी व अति नक्सल संवेदनशील इलाका होने के कारण पुलिस मंगलवार शाम तक घटनास्थल पहुंच नहीं पाई थी। ग्रामीणों द्वारा लाश को लेकर कोयलीबेड़ा थाने के लिए निकलने की सूचना है। शाम तक वे कोयलीबेड़ा थाना नहीं पहुंचे थे।

हत्या के बाद पर्चे भी फेंके
नक्सलियों ने बैनर व लाश के सीने में जो पर्चा रखा है उसमें एक ही बात लिखी है। रावघाट एरिया कमेटी की ओर से जारी इस पर्चे व बैनर में लिखा है, “गोमे निवासी अमर सिंह उइके पिछले एक साल से डीआरजी लच्छींदर सुक्कु नुरूटी एसपी लिंग में रहकर कार्य कर रहा था। 21 अक्टूबर को युवक ने नक्सली दस्ते पर हमला कर फायरिंग करवाया था जिसमें 2 लोगों की मौत हुई थी।’’ बता दें कि 21 अक्टूबर को गोमे के निकट पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया था जिनकी पहचान कंपनी नंबर 5 के नक्सली सदस्य के रूप में की गई थी। जारी पर्चे में नक्सली इन्हें निर्दोष ग्रामीण बता रहे हैं।

 

 

 

Share
पढ़ें   गौ मूत्र खरीदी : छत्तीसगढ़ में पहले दिन 2306 लीटर गौ-मूत्र की खरीदी, कबीरधाम जिले में सर्वाधिक 307 लीटर गौ-मूत्र क्रय