17 Apr 2025, Thu
Breaking

आईपीएस संतोष सिंह ने रायपुर जिला एसपी का पदभार किया ग्रहण, कहा – अवैध कारोबार एवम नशाखोरी पर लगाम मेरी पहली प्राथमिकता

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 6फ़रवरी 2024|बिलासपुर जिले के एसपी संतोष सिंह का तबादला राज्य शासन ने रायपुर कर दिया है तबादला होने के बाद आईपीएस संतोष सिंह ने रायपुर जिले के पुलिस कप्तान का प्रभार ले लिया है |

उन्होंने कहा की पहली प्राथमिकता मेरी वही है की अवैद्ग कारोबार बंद हो और देर रात नशा करके घूमने वालो पर लगाम कसा जा सके

 

साथ ही थाना पहुंचने वाले फरियादियो की फ़रियाद सुनकर उनकी समस्याओ का निराकरण करें….इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की पुलिस पर जनता का विश्वास बना रहे इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएग

Share
पढ़ें   ये क्या बोल गए विधायक?...लोगों से किया आह्वान...'जैसा बिहार में गाड़ियां जलाकर अग्निपथ का विरोध हो रहा है, वैसा विरोध सब जगह होना चाहिए।"...देखें VIDEO

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed